Flipkart TV Days: 24 हजार रुपये से कम में खरीदें 55-इंच का यह शानदार Smart TV
Advertisement
trendingNow11090788

Flipkart TV Days: 24 हजार रुपये से कम में खरीदें 55-इंच का यह शानदार Smart TV

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 6 फरवरी से Flipkart TV Days नाम की सेल की शुरुआत हो चुकी है जिसमें आपको तमाम स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल से आप HiSense के 55-इंच के स्मार्ट टीवी को केवल 23,499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

HiSense A71F 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV | Photo Credit: Flipkart

नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) हर कुछ दिनों पर अपने यूजर्स के लिए शानदार डील्स और ऑफर्स लेकर आ जाता है. कल यानी 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर एक खास स्मार्ट टीवी सेल, फ्लिपकार्ट टीवी डेज (Flipkart TV Days) शुरू हो गई है जिसमें आपको टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी, बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे. आज हम HiSense के 55-इंच के Smart TV की बात कर रहे हैं, जिसे आप 49,990 रुपये की जगह 23,499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे..

  1. फ्लिपकार्ट टीवी डेज सेल जारी
  2. 55-इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदें 24 हजार से कम में
  3. 10 फरवरी तक जारी रहेगी सेल  

55-इंच के Smart TV को ऐसे खरीदें 24 हजार रुपये से कम में

मार्केट में HiSense A71F 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV की कीमत 49,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में यह टीवी 21% की छूट के बाद 38,999 रुपये में बिक रहा है. अगर आप इस स्मार्ट टीवी का पेमेंट कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10% यानी 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही, इस डील में आपको एक प्रीपेड ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत इस टीवी का पेमेंट किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से करने पर आपको 3 हजार रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी. कुल मिलाकर, अब आपको यह टीवी 34,499 रुपये का पड़ेगा.    

एक्सचेंज ऑफर ने लगाया मजा

इस डील में फ्लिपकार्ट एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आपको बता दें कि अगर आप HiSense A71F 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को अपने पुराने टीवी के बदले में खरीदते हैं तो आपको 11 हजार रुपये तक की छूट और मिल सकती है. इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप यह स्मार्ट टीवी 49,990 रुपये की जगह केवल 23,499 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे.

स्मार्ट टीवी के फीचर्स

HiSense A71F 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV एंड्रॉयड पर काम करता है. 55-इंच का यह स्मार्ट टीवी 3,840 x 2,160 पिक्सल के रेसोल्यूशन और अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट और 30W का साउन्ड आउटपुट भी मिलेगा. ये स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स को भी सपोर्ट करता है. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये Flipkart TV Days सेल 10 फरवरी तक ही फ्लिपकार्ट की साइट पर लाइव रहेगी.

Trending news