WhatsApp Pay पर साइबर ठगी से बचना है तो अपनाएं ये 5 Tricks, बच जाएगी आपकी रकम
Advertisement
trendingNow1819838

WhatsApp Pay पर साइबर ठगी से बचना है तो अपनाएं ये 5 Tricks, बच जाएगी आपकी रकम

WhatsApp ने भारत में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल पेमेंट सर्विस Unified Payments Interface (UPI) को लॉन्च कर दिया है. बाकी डिजिटल प्लेटफार्म की तरह इस पर भी साइबर ठग वारदात कर सकते हैं.  ऐसे में आप थोड़ी अलर्टनेस से इस समस्या से बच सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दुनिया में WhatsApp सबसे ज्यादा यूज होने वाले मेसेजिंग प्लेटफार्म है. इसने भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर दी है. लेकिन आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सावधानी बरतनी होगी वर्ना आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. 

  1. WhatsApp ने NPCI के साथ किया समझौता
  2.  WhstaAapp Pay का अपना कोई कस्टमर सर्विस सेंटर नहीं 
  3. किसी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी शेयर न करें

WhatsApp ने NPCI के साथ किया समझौता

WhatsApp ने अपनी इस सुविधा के लिए National Payment Corp. of India (NPCI) के साथ पार्टनरशिप का समझौता किया है. इस समझौते के साथ ही उसने भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस Unified Payments Interface (UPI) को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल देश में WhatsApp के 40 करोड़ यूजर हैं. WhatsApp की योजना है कि वह करीब 2 करोड़ लोगों को अपनी इस सुविधा से जोड़े.

यदि आप WhatsApp की UPI सर्विस को यूज करना चाहते हैं और साइबर ठगी से भी बचना चाहते हैं तो आपको इन पांच बिंदुओं का ध्यान रखना होगा. ये बिंदु इस प्रकार हैं: - 

1. WhatsApp की ओर से किसी ट्रांजेक्शन पर कॉल या मेसेज नहीं आएगा

WhatsApp की ओर से किसी उपभोक्ता को पेमेंट के लिए कोई भी मेसेज या कॉल नहीं आएगा. यदि कोई अपने आप को WhatsApp का प्रतिनिधि बताकर ट्रांजेक्शन के लिए कॉल करे तो उस पर बिल्कुल यकीन न करें. वह आपको फंसाने का साइबर ठगों का एक जाल हो सकता है. इसलिए सावधान रहें.

2. WhatsApp Pay का अपना कोई कस्टमर सर्विस सेंटर नहीं 

यदि आपको ट्रांजेक्शन के दौरान किसी तरह की दिक्कत आती है तो WhatsApp की ओर से कोई मदद नहीं मिलेगी. उसकी ओर से भारत में कोई कस्टमर सर्विस सेंटर नहीं बनाया गया है. ऐसे में कोई दिक्कत होने पर आपको अपने बैंकों से ही संपर्क करना होगा. यदि कोई एजेंसी या व्यक्ति खुद को WhatsApp का प्रतिनिधि बताकर डील करे तो उनके झांसे में न आएं. 

3. पे बटन दबाने से पहले पूरी तरह कर लें क्रॉस चेक

यदि आपको किसी अनजान नंबर से पेमेंट की कोई रिक्वेस्ट आती है तो पे बटन दबाने से पहले उसके बारे में पूरी तहकीकात कर लें. यदि आपने बिना क्रॉस चेक किए पे बटन दबा दिया तो आपके बैंक खाते से पैसे निकल जाएंगे. इसलिए इस तरह के पेमेंट रिक्वेस्ट वाले भ्रामक मेसेज से सावधान रहें. 

4. किसी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी शेयर न करें

WhatsApp पर किसी के साथ भी अपने वन टाइम पासवर्ड (OTP)और UPI पिन नंबर को किसी के साथ शेयर न करें. यदि आपके पास इस तरह के कोई कॉल या मेसेज आएं तो तुरंत सजग हो जाएं. अपने बैंक के साथ संपर्क करके उन्हें इस बारे में तुरंत अलर्ट करें. 

ये भी पढ़ें- UPI लेन-देन पर नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज, NPCI ने दी सफाई

5. किसी अनजान लिंक को भूलकर भी क्लिक न करें

साइबर ठग WhatsApp पर कई ऐसे लुभावने लिंक शेयर करते हैं, जिन्हें क्लिक करने पर लाखों रुपये का इनाम जीतने का झांसा दिया गया होता है. एक बार क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है और उसमें मौजूद सारी चीजें साइबर ठग तक पहुंच सकती हैं. इसलिए किसी भी संदिग्ध लिंक को किसी भी हाल में क्लिक न करें. 

VIDEO

Trending news