UPI लेन-देन पर नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज, NPCI ने दी सफाई
Advertisement
trendingNow1819644

UPI लेन-देन पर नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज, NPCI ने दी सफाई

UPI Payment: 1 जनवरी 2021 से UPI ट्रांजैक्शन को लेकर NPCI ने सफाई दी है कि किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 1 जनवरी से UPI लेन-देन पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इस पर अब सफाई आई है. 

UPI पेमेंट पर नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज, NPCI ने दी सफाई

नई दिल्ली: 1 जनवरी से यानी आज से UPI लेन-देन (UPI Transaction) पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज (Extra Charge) नहीं देना है. National Payments Corporation of India (NPCI) ने साफ किया है कि नए साल से UPI लेन देन पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा है. ग्राहक Amazon Pay, Google Pay और Phone Pay पर पहले की ही तरह बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लेन-देने कर सकेंगे.

UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा 

NPCI ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 1 जनवरी से UPI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा, जो कि गलत है. ग्राहकों की चिंताओं को देखते हुए NPCI ने सभी को ये संदेश भेजा है. National Payments Corporation of India (NPCI) ने कहा कि सभी यूजर पहले की तरह ही UPI लेन-देन जारी रख सकते हैं. 

पहले की तरह कर सकेंगे लेन-देन 

पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Amazon Pay, Google Pay और Phone Pay से UPI लेन-देन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है क्योंकि NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप की सेवा देने वाली कंपनियों के भुगतान पर 1 जनवरी, 2021 से 30 परसेंटकैप लगाने का फैसला लिया है. 

आपको बता दें कि National Payments Corporation of India (NPCI) की 5 नवंबर 2020 को जारी रिलीज में कहा गया है कि UPI 200 करोड़ ट्रांजैक्शन प्रति महीना की ओर बढ़ रहा है और भविष्य की ग्रोथ क्षमता को देखते हुए UPI लेन-देन में थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAPs) पर कुल वॉल्यूम के 30 परसेंट पर कैप लगाने का फैसला किया है. ये 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. ये UPI के इकोसिस्टम को भविष्य में रिस्क से सुरक्षित रखने में मदद करेगा.

30 परसेंट का कैप तीन महीनों के दौरान UPI लेन-देन के कुल वॉल्यूम के आधार पर कैलकुलेट किया जाएगा. मौजूदा थर्ड पार्टी ऐप्स को दो साल में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा. 

ये भी पढ़ें- Mutual Funds News: आज से म्यूचुअल फंड में निवेश का बदला तरीका, ये पांच बड़े बदलाव लागू 

क्या है UPI 

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है. यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. UPI के जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- DDA Flats: दिल्ली में होगा अपना घर, कल लॉन्च होगी DDA की हाउसिंग स्कीम, जानिए इस बार क्या नया

Trending news