Jio यूजर्स के लिए Good News! इन Plans के साथ Free में मिल रहा Netflix, Amazon Prime और इतना कुछ
topStories1hindi1561131

Jio यूजर्स के लिए Good News! इन Plans के साथ Free में मिल रहा Netflix, Amazon Prime और इतना कुछ

जियो अपने चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स पर यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कराती हैं. जियो पोस्टपेड यूजर अनलिमिटेड OTT कंटेंट का आनंद ले सकते हैं और फ्री में फिल्म या टीवी शो देख सकते हैं.

 

Jio यूजर्स के लिए Good News! इन Plans के साथ Free में मिल रहा Netflix, Amazon Prime और इतना कुछ

Netflix सबसे पॉपुलर OTT है, बाकियों के मुकाबले इसकी कीमत भी ज्यादा है और अब नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को भी बंद करने जा रहा है. यानी पासवर्ड को शेयर करने पर पैसे देने होंगे. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती हैं. जियो अपने चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स पर यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कराती हैं. जियो पोस्टपेड यूजर अनलिमिटेड OTT कंटेंट का आनंद ले सकते हैं और फ्री में फिल्म या टीवी शो देख सकते हैं. आज हम आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा, नेटफ्लिक्स और कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं...


लाइव टीवी

Trending news