Tecno Pova 6 Pro भारत में एंट्री को तैयार, 6000mAh की बैटरी और 108 MP कैमरा से होगा लैस
Advertisement
trendingNow12174479

Tecno Pova 6 Pro भारत में एंट्री को तैयार, 6000mAh की बैटरी और 108 MP कैमरा से होगा लैस

Tecno Pova 6 Pro: Techno POVA 6 Pro की लॉन्च डेट को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन 29 मार्च को अमेजन मिनीटीवी पर प्लेग्राउंड सीजन 3 की शुरुआत के साथ ही लॉन्च होगा. 

Tecno Pova 6 Pro भारत में एंट्री को तैयार, 6000mAh की बैटरी और 108 MP कैमरा से होगा लैस

Tecno Pova 6 Pro: Tecno Pova 6 Pro भारत में एंट्री को तैयार है. Tecno Pova 6 Pro 5G को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान लॉन्च किया गया था. ये एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो बेहद दमदार प्रोसेसर और डिजाइन के साथ आएगा. स्मार्टफोन को 6,000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग 29 मार्च को की जाएगी. 

6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले रस्क मीडिया प्लेग्राउंड सीजन 3 के साथ कंपनी ने साझेदारी का ऐलान किया है. Tecno Pova 6 Pro को सबसे पहले MWC 2024 के दौरान शोकेस किया गया था, और अब जल्द ही ये स्मार्टफोन भारत में धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है. रस्क मीडिया प्लेग्राउंड के साथ कंपनी ने साझेदारी की है और अब POVA सीरीज अपनी टैगलाइन 'Better,Faster,Stronger' के साथ गेमिंग कम्युनिटी के जोरदार तरीके से जुड़ गई है. स्मार्टफोन इस महीने ही भारत में जोरदार एंट्री करने जा रहा है. 

जोरदार होगा Rusk Media Playground का सीजन 3 

Rusk Media Playground के सीजन 3 को पुराने सीजन की तुलना में जोरदार तरीके से बनाया गया है. इस बार यूजर्स को काफी मजा आने वाला है. इस बार यूजर्स के लिए चैलेन्ज पहले से ज्यादा होंगे और इसकी वजह से मजा भी दोगुना आने वाला है. यह शो अमेजन मिनीटीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है. इस शो में 4 जाने-माने मेंटर्स के मार्गदर्शन में प्लेग्राउंड आर्केड में 16 माइक्रो-इंफ्लूएंसर शामिल होंगे. ये इंफ्लूएंसर 30 दिनों के लिए शामिल होंगे. 

Techno POVA 6 Pro की खासियत 

Techno POVA 6 Pro की लॉन्च डेट को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन 29 मार्च को अमेजन मिनीटीवी पर प्लेग्राउंड सीजन 3 की शुरुआत के साथ ही लॉन्च होगा. POVA 6 Pro फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है. Techno POVA 6 Pro में ग्राहकों को 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 8GB/12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी. POVA 6 Pro में ग्राहकों को 108MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ और एआई कैमरा के साथ उतारा जाएगा वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन में 6,000 mAh बैटरी और 70W वायर्ड और 10W रिवर्स चार्जिंग मिलेगी. 

Trending news