गीजर और वाटर हीटर में कौन खर्च करता है ज्यादा बिजली? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात
Advertisement
trendingNow12509750

गीजर और वाटर हीटर में कौन खर्च करता है ज्यादा बिजली? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

Geyser VS Water Heater: अगर आप गीजर या वाटर हीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इनके बारे में जानना चाहिए. आपको यह भी मालूम कर लेना चाहिए को दोनों में कौन ज्यादा बिजली खर्च करता है. आइए आपको इन दोनों के बारे में बताते हैं. 

गीजर और वाटर हीटर में कौन खर्च करता है ज्यादा बिजली? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

सर्दियों का सीजन आने वाला है. इस दौरान ज्यादातर घरों में गीजर या वाटर हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. इन दोनों का यूज पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है, लेकिन दोनों में बड़ा अंतर होता है. अगर आप सर्दियों में पानी को गर्म करने के लिए इन दोनों में से किसी डिवाइस को खरीदने को सोच रहे हैं, तो आपको इसके बारे जान लेना चाहिए. साथ ही आपको यह भी मालूम कर लेना चाहिए को दोनों में कौन ज्यादा बिजली खर्च करता है. आइए आपको इन दोनों के बारे में बताते हैं. 

गीजर 
सर्दियों के दौरान ज्यादातर घरों में गीजर का यूज किया जाता है. आमतौर पर इसको बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और यह पानी तुरंत गर्म पानी उपलब्ध करा देता है. गीजर दो तरह के आते हैं. पहला इलेक्ट्रिक और दूसरा इलेक्ट्रिक. दोनों तरह के गीजर को नल से कनेक्ट कर दिया जाता है. जब आप गीजर ऑन करते हैं तो नल से गर्म पानी आता है और जैसे ही नल बंद करते हैं गीजर भी बंद हो जाता है. 

वाटर हीटर
वाटर हीटर का इस्तेमाल लगातार गर्म पानी के लिए किया जाता है. वाटर हीटर एक टैंक में पानी में पानी को गर्म करता है और उसे लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है. जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो तो आप इससे ले सकते हैं. 

कौन खर्च करता है ज्यादा बिजली 
दोनों में पानी को गर्म करने के लिए बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, गीजर पानी को तभी गर्म करता है जब आपको उसकी जरूरत होती है और जब जरूरत नहीं होती तो यह बंद हो जाता है. इसलिए यह कम बिजली खर्च करता हैं, क्योंकि यह कम समय के इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, वाटर हीटर में पानी लगातार गर्म रहता है. पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखने के लिए यह ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है. इसमें बिजली की खपत ज्यादा होती है. 

Trending news