Chat GPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, उतार दिया अपना ब्रम्हास्त्र, अब होगा कांटे का मुकाबला
topStories1hindi1561821

Chat GPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, उतार दिया अपना ब्रम्हास्त्र, अब होगा कांटे का मुकाबला

Google AI Chat Bot: Chat GPT जब से मार्केट में आया है तब से गूगल की परेशानी बढ़ी हुई है लेकिन अब गूगल ने नहले पर दहला मारा है और अपना एक ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है.

Chat GPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, उतार दिया अपना ब्रम्हास्त्र, अब होगा कांटे का मुकाबला

Bard AI Tool: चैट जीपीटी कुछ ही समय में काफी पॉपुलर बन गया है और उसका कारण है इसका इंसानी बर्ताव. इस बर्ताव की वजह से लोग चैट जीपीटी को काफी पसंद कर रहे हैं. चैट जीपीटी के आने से गूगल पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए थे लेकिन अब गूगल में खेल पलटने की पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल कंपनी एक ऐसा एआई टूल लेकर आई है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news