Confirm Train Ticket चाहिए तो ये तरीका रहेगा बेस्ट, स्मार्टफोन से मिनटों में हो जाएगी बुकिंग
Advertisement
trendingNow11356689

Confirm Train Ticket चाहिए तो ये तरीका रहेगा बेस्ट, स्मार्टफोन से मिनटों में हो जाएगी बुकिंग

Train Ticket: भारत में कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने में कई बार लोगों के पसीने छूट जाते हैं, अगर अचानक आपको ट्रैवल करना पड़ जाए तो आपको काफी समस्या हो सकती है. हालांकि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप समय से कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं

Confirm Train Ticket चाहिए तो ये तरीका रहेगा बेस्ट, स्मार्टफोन से मिनटों में हो जाएगी बुकिंग

TicketBooking Online: कई लोग जब ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो उन्हें कंफर्मेशन नहीं मिलता है मतलब ट्रेन टिकट या तो वेटिंग लिस्ट में होता है या फिर आरएसी में होता है ऐसे में आपको समस्या हो सकती है. अगर आपको अचानक किसी दूसरे शहर में या राज्य में सफर करना पड़े तो इस वजह से आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि कई बार आपको दफ्तर के काम से या फिर अपने पर्सनल काम की वजह से सफर करना पड़ता है और अगर आपको ट्रेन टिकट ना मिले तो आपको काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है. अगर आप आए दिन भारतीय रेलवे के साथ सफर करते हैं और आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट की जरूरत पड़ती है तो आज हम आपको एक खास ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देने पड़ेंगे.

Confirm Tkt App

जस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम कंफर्म टिकट ऐप है. यह ऐप बीते कुछ समय से काफी ट्रेंडिंग है और ट्रेन में सफर करने वाले लोग इसे धड़ल्ले से इस्तेमाल करके इसकी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. इस ऐप की बदौलत आप को कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है. अगर आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो कई बार यह काफी ज्यादा हैंग करती है या फिर स्लो चलने की वजह से आपको इस पर टिकट मिलने में समस्या होती है. ऐसे में आप इस ऐप की मदद लेकर कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और अपने सफर को आसान बना सकते हैं. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि इस ऐप को खोलते ही आपको भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता है. इसके बाद आपको अपनी डेस्टिनेशन चुन्नी होती है और बोर्डिंग प्वाइंट चुनना होता है और सफर का दिन चुनना होता है. इसके बाद आपको ट्रेन की लिस्ट दिखाई जाती है जिनमें से आप चुन सकते हैं. इसके बाद जब आप ट्रेन सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको अपना आईआरसीटीसी पासवर्ड और आईडी दर्ज करनी पड़ती है और पेमेंट करनी पड़ती है जिसके बाद आसानी से टिकट बुक हो जाता. इस ऐप पर आपको कंफर्म टिकट आसानी से मिलता है और भारतीय रेलवे की वेबसाइट की तुलना में यह काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news