Facebook पर अपनी पसंद की लैंग्वज से करें Chat, जान लें भाषा बदलने का Process
Advertisement
trendingNow1911932

Facebook पर अपनी पसंद की लैंग्वज से करें Chat, जान लें भाषा बदलने का Process

वर्तमान में Facebook सोशल मीडिया पर पॉपुलर विकल्प है. इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाषा, देश के यूजर्स आते हैं. यही वजह है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न लैंग्वेज का इस्तेमाल संभव है. इन प्लेटफॉर्म पर Multiple Language का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

Facebook पर अपनी पसंद की लैंग्वज से करें Chat, जान लें भाषा बदलने का Process

नई दिल्ली: वर्तमान में Facebook सोशल मीडिया पर पॉपुलर विकल्प है. इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाषा, देश के यूजर्स आते हैं. यही वजह है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न लैंग्वेज का इस्तेमाल संभव है. इन प्लेटफॉर्म पर Multiple Languages का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे.

Android पर ऐसे बदलें भाषा
- Facebook ऐप ओपन करें.
-दाईं ओर ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें
-नीचे स्क्रॉल करें और Settings & Privacy पर जाएं.
-यहां आपको भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा

iOS डिवाइस
-Facebook ऐप खोलें.
-नीचे दाईं ओर हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें
-यहां Settings & Privacy पर क्लिक करें.
-यहां आपको भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा.

येे भी पढ़ें, Twitter पर गलत जानकारी देना अब पड़ेगा भारी, मिल जाएगा Misleading का लेबल

ब्राउजर पर Facebook की भाषा ऐसे बदलें
-दाईं ओर ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
.यहां Settings & Privacy पर क्लिक करें.
- Settings पर जाएं
-यहां Language and Region पर क्लिक करें.
-यहां Facebook लेंग्वेज सेक्शन पर क्लिक करें.
-यहां से आप अपनी भाषा बदल कर सकते हैं
-यहां से आप भाषा बदल पाएंगे.

Facebook की सिक्‍योरिटी
Faceook के सेक्युओरिटी एंड लॉग इन पेज पर जाकर चेक करते रहे हैं कि आपके डिवाइस के अलावा Facebook कहीं Log In तो नहीं दिखा रहा है. अगर ऐसा है तो वहां दिखाई देने वाले ऑप्‍शन ‘लॉग आउट ऑल डिवाइस’ से लॉग आउट कर दें. अगर आपने किसी वेबसाइट को फेसबुक से लॉग इन कर रखा है तो उसे तुरंत हटा दें. 

मजबूत Password
Facebook की सुरक्षा के लिए आपको एक मजबूत पासवर्ड (Strong Password) का प्रयोग करना चाहिए. अनजान जगह जैसे साइबर कैफे (Cyber Cafe) या किसी अपरिचित डिवाइस में फेसबुक ना चलाएं. साथ ही लॉग इन के लिए टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन लगाए.

Trending news