क्या कछुए की तरह स्लो चल रहा है आपके फोन का इंटरनेट? ये सेटिंग ऑन करते ही मिलेगी रॉकेट की स्पीड
Advertisement
trendingNow11861314

क्या कछुए की तरह स्लो चल रहा है आपके फोन का इंटरनेट? ये सेटिंग ऑन करते ही मिलेगी रॉकेट की स्पीड

एयरटेल और जियो, देशभर में 5G सेवाओं को लागू कर रही हैं. अगर आपके शहर में 5जी सर्विस आ चुकी है और आप 5जी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 5जी का मजा ले सकते हैं.

 

क्या कछुए की तरह स्लो चल रहा है आपके फोन का इंटरनेट? ये सेटिंग ऑन करते ही मिलेगी रॉकेट की स्पीड

काफी इंतजार के बाद, अब भारत में 5G सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं और लोग अब 5G का विशेष उपयोग करने में आनंद ले रहे हैं. 5G की गति 4G की तुलना में काफी अधिक है, जिससे उपयोगकर्ताओं को तेज इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल और जियो, देशभर में 5G सेवाओं को लागू कर रही हैं और इसका आनंद लोगों ने लिया है. अनुमान है कि इस साल के अंत तक, भारत में 5G सेवाएं पूरे देश में उपलब्ध हो जाएंगी. 

अगर आपके शहर में 5जी सर्विस आ चुकी है और आप 5जी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 5जी का मजा ले सकते हैं. जिससे आप अपने फोन में इस सेवा को आसानी से चालने के लिए सक्षम होंगे. इसके लिए, आपको नई SIM की आवश्यकता नहीं है, आप 4G SIM का उपयोग करके भी इस सेवा का आनंद ले सकते हैं.

Google Pixel फोन है तो कैसे करें 5जी इनेबल

पहले 'सेटिंग्स' में जाएं. उसके बाद, 'नेटवर्क और इंटरनेट' पर क्लिक करें. अब 'SIM कार्ड्स' ऑप्शन को चुनें. अब 'प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप' को खोलें और '5G' का चयन करें.

Samsung यूजर्स क्या करें

सेटिंग्स में जाएं और फिर 'कनेक्शन्स' (Connections) पर टैप करें. अब 'मोबाइल नेटवर्क्स' (Mobile networks) को चुनें. इसके बाद 'नेटवर्क मोड' (Network mode) पर टैप करें और '5G/LTE/3G/2G (ऑटोकनेक्ट)' (5G/LTE/3G/2G (autoconnect)) का चयन करें.

OnePlus यूजर्स क्या करें

सेटिंग्स में जाएं, फिर 'वाई-फाई और नेटवर्क्स' (Wi-Fi & networks) पर टैप करें, और फिर 'सिम और नेटवर्क' (SIM & Network) को सिलेक्ट करें. अब 'प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप' (Preferred network type) पर टैप करें और '2G/3G/4G/5G (ऑटोमैटिक)' (2G/3G/4G/5G (automatic)) पर क्लिक कर दें.

Trending news