Trending Photos
नई दिल्ली: iPhone यूजर्स अपने फोन में कई चीजों को यूज नहीं कर पाते हैं. iPhone यूजर्स के पास कई ऐसी तस्वीरें होती हैं जो वो न तो डिलीट कर सकते हैं न ही हाइड कर पाते हैं. आप उन फोटो में से किसी को भी अपने iPhone पर बिना किसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के छिपा सकते हैं. Apple ने मूल रूप से आपको अपने iPhone में अपनी फोटो को हाइड करने का ऑप्शन दिया है. आइए बताते हैं आपको वो तरीका.
थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग किए बिना iPhone में फोटो को हाइड कैसे करें
थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग किए बिना आप अपने iPhone में फोटो कैसे छिपा सकते हैं, इसके लिए पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका iPhone कम से कम iOS 14 पर चल रहा है. अगर iOS 14 से नीचे वाले वर्जन है तो यह तरीका काम नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें, Phone खो जाने पर कैसे वापस पाएं अपने सारे Contact Numbers, जान लें ये आसान तरीका
-सबसे पहले अपने iPhone पर फोटो ऐप को ओपन करें.
-उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं. आप स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने से सेलेक्ट बटन को टैप करके भी कई फोटो या वीडियो चुन सकते हैं.
शेयर बटन पर टैप करें और फिर मेनू से Hide को चुनें.
-पुष्टि करें कि आप चुने हुए फोटो या वीडियो को छिपाना चाहते हैं.
-अब Settings में जाएं और Photos पर टैप करें.
-नीचे स्क्रॉल करें और Hidden Album ऑप्शन को बंद कर दें.