WhatsApp से मिनटों में डिलीट हो जाएगी पुरानी से पुरानी चैट, अपनाएं ये आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1772320

WhatsApp से मिनटों में डिलीट हो जाएगी पुरानी से पुरानी चैट, अपनाएं ये आसान तरीका

मैसेज की अधिक संख्या होने फोन में स्टोरेज की समस्या भी आ जाती है, जिसके चलते फोन हैंग होने लगता है. ऐसे में लोग पुराने से पुराना मैसेज भी डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में Whatsapp का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं. हालांकि मैसेज की अधिक संख्या होने फोन में स्टोरेज की समस्या भी आ जाती है, जिसके चलते फोन हैंग होने लगता है. ऐसे में लोग पुराने से पुराना मैसेज भी डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते हैं. हालांकि अब एक ऐसी आसान सी ट्रिक आ गई है, जिसके जरिए अब किसी भी पुराने मैसेज को आसानी से डिलीट किया जा सकता है.

इस तरह से कर सकते हैं मैसेज को डिलीट
अब अगर आपको पुराना मैसेज सबके लिए डिलीट करना है तो पहले अपने फोन में इंटरनेट बंद कर दें. अब सेटिंग्स पर जाएं और App पर क्लिक करें. App पर जाने के बाद WhatsApp पर क्लिक करें. यहां नीचे Force Stop का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें. Whatsapp पर जिस मैसेज को डिलीट करना है उसका दिन तारीख और समय नोट कर लें.

सेटिंग्स में करना होगा बदलाव
फिर से सेटिंग्स पर जाकर Date and time ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां दिखाई दे रहे Use Network Provided Time Zone, Time Zone या Automatic Date and time ऑप्शन को ऑफ कर दें. अब यहां उस मैसेज की Date दोबारा सेट करें. वह Date डालें जिस दिन मैसेज भेजा गया था. इसी तरह टाइम थोड़ा आगे का सेट करें. अब Whatsapp खोलें. वहां मैसेज दिखाई देगा. अब इसे आप इसे डिलीट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करें. आपको 'DELETE FOR ME' के साथ 'DELETE FOR EVERYONE' का ऑप्शन भी दिखाई देगा. अब इसे डिलीट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीजन में सरकार ने दी बड़ी राहत, मोराटोरियम अवधि के लोन की EMI पर मिली ये बड़ी छूट

पुराने डिलीट मैसेज को ऐसे कर सकते हैं रिकवर
दूसरी तरफ किसी मैसेज को हटा दिया है, तो उसे वापस पाने के लिए, आपको पहले Google ड्राइव पर बैकअप करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल से Whatsapp को अनइंस्टॉल करें और फिर से प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें. इसके बाद, Whatsapp खोलें और उसमें अपना नंबर डालें और इसे वेरीफाई करें. अब Google डिस्क से डेटा रिकवर करने का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर पॉप अप होगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, फिर Next पर क्लिक करें. अब आप देखेंगे कि आपकी चैट रिकवर हो गई है और अब मीडिया भी रिकवर कर रहा है.

ये भी देखें----

Trending news