कई रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनियाभर में साल 2018 के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट आई है. लेकिन भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 2018 में बढ़ी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में दुनियाभर में सबसे सस्ता मोबाइल इंटरनेट डाटा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कई रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनियाभर में साल 2018 के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट आई है. लेकिन भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 2018 में बढ़ी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में दुनियाभर में सबसे सस्ता मोबाइल इंटरनेट डाटा है. इसके पीछे मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliacne Jio) की अहम भूमिका है. देश में फिलहाल 1 GB मोबाइल इंटरनेट की औसत कीमत 18.5 रुपये है, जबकि दुनिया में यह औसत 600 रुपये का है. ये आंकड़े केबल डॉट को डॉट यूके की तरफ से जारी किए गए हैं. केबल डॉट को डॉट यूके इंटरनेट डाटा की कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी है.
भारत में 18.5 रुपये का 1 GB इंटरनेट
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार देश में 1 GB मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर (करीब 18.5 रुपये) है. जबकि ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर (470 रुपये) और अमेरिका में 12.37 (875 रुपये) डॉलर है. कंपनी ने ये आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दर का आकलन करके जारी किए हैं. दुनियाभर में 1 GB मोबाइल इंटरनेट का एवरेज प्राइस 8.53 डॉलर (करीब 630 रुपये) है. आपको बता दें कि भारत 43 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स के साथ चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. मोबाइल इंटरनेट की दर सबसे महंगी जिम्बाब्वे में है, यहां पर 1 GB के लिए 75.20 डॉलर (करीब 5,312 रुपये) चुकाने होते हैं.
चीन में 700 रुपये का 1 GB डाटा
भारत में भले ही मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर हो. लेकिन पड़ोसी देश चीन में 1 GB मोबाइल इंटरनेट के लिए यूजर्स को 9.89 डॉलर (करीब 698 रुपये) चुकाने होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार सस्ती दर पर मोबाइल इंटरनेट मुहैया कराने वाले शीर्ष-20 देशों में से आधे एशिया के हैं. भारत के बाद इसमें श्रीलंका, मंगोलिया, म्यांमार और बांग्लादेश का नंबर है. दक्षिण कोरिया में 1 GB मोबाइल डेटा की औसतन कीमत 15.12 डॉलर (1,067 रुपये) है.
सबसे महंगा इंटरनेट डाटा जिम्बाब्वे में
दुनियाभर में सबसे महंगा इंटरनेट डाटा जिम्बाब्वे में है. यहां 1 GB डाटा के लिए यूजर को 75.20 अमेरिकी डॉलर (5,270 रुपये) का भुगतान करना होता है. महंगे इंटरनेट के मामले में इक्वेटोरियल गिनी और सेंट हेलेना दूसरे और तीसरे नंबर पर है. दोनों ही देशों में 1 GB डाटा के लिए 50 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा (करीब 3700 रुपये) का भुगतान करना होता है. सस्ती दर की बात करें तो भारत के बाद किर्गिस्तान में सबसे सस्ता इंटरनेट है, यहां 1 GB डाटा के लिए करीब 19 रुपये देने होते हैं. वहीं कजाकिस्तान में इसके लिए करीब 34 रुपये देने होते हैं.
जियो के आने के बाद बदली दुनिया
भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आने से पहले इंटरनेट की दरें महंगी थी. भारतीय बाजार में रिलायंस जियो ने 5 सितंबर 2016 को अपनी सर्विस शुरू की. इसके बाद इंटरनेट की दर में रिकॉर्ड कमी हुई. इससे पहले भारतीय बाजार में 1 GB 3जी डाटा के लिए औसतन 250 रुपये महीना देने होते थे. 2जी के लिए उस समय करीब 100 रुपये लिए जाते थे. जियो के आने के बाद अन्य कंपनियों को भी डाटा के रेट कम करने पड़े.