Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स
Advertisement
trendingNow12317357

Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स

Infinix Zero Book Ultra AI PC लॉन्च हो चुका है. ये लैपटॉप AI क्षमताओं वाला पहला लैपटॉप है, जो 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. इस लैपटॉप में Intel का Core Ultra Processor लगा है, जो खास तौर पर AI और हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. 

Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स

Infinix ने अपने अब तक के सबसे लेटेस्ट और सबसे दमदार लैपटॉप, Zero Book Ultra AI PC को लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप AI क्षमताओं वाला पहला लैपटॉप है, जो 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. इस लैपटॉप में Intel का Core Ultra Processor लगा है, जो खास तौर पर AI और हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. Infinix इस लैपटॉप के साथ भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाले लैपटॉप बनाने की कोशिश कर रही है.

Infinix Zerobook Ultra Price In India

Infinix के इस नए लैपटॉप Zero Book Ultra AI PC तीन अलग-अलग ऑप्शन्स में आता है:

- पहला मॉडल है Ultra 5: इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है, और इसकी कीमत 59,990 रुपये है.
- दूसरा मॉडल है Ultra 7: ये भी 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, 69,990 रुपये.
- तीसरा मॉडल है Ultra 9: ये सबसे दमदार मॉडल है, जिसमें 32GB रैम और 1TB स्टोरेज है. इसकी कीमत 84,990 रुपये है.
- ये तीनों मॉडल 10 जुलाई 2024 से Flipkart पर मिलने लगेंगे.

Infinix Zerobook Ultra Specs

Infinix Zero Book Ultra AI PC की खासियत प्रोसेसर है. ये प्रोसेसर Intel का Core Ultra Processor है, जो खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कामों के लिए बनाया गया है. इस प्रोसेसर में एक अलग से Neural Processing Unit (NPU) भी दिया गया है. ये NPU मिलकर CPU और GPU के साथ मिलकर काम करता है और बाकी प्रोसेसरों के मुकाबले 70% तक तेज AI परफॉर्मेंस देता है. 9 वाले मॉडल में ये प्रोसेसर और भी दमदार है. इसमें 16 कोर हैं, जिनमें से 6 हाई-परफॉर्मेंस कोर हैं, 8 रेगुलर कोर हैं और 2 कम-पावर वाले कोर हैं. ये सारे कोर मिलकर लैपटॉप की स्पीड और बैटरी लाइफ को बेहतर बनाते हैं.

ये लैपटॉप काफी तेज स्टोरेज के साथ आता है, जो 1TB तक हो सकता है. साथ ही, इसमें 32GB तक की रैम भी मिलती है. ये दोनों मिलकर आपके काम को बहुत तेज कर देते हैं, चाहे फाइल कॉपी करना हो या एक साथ कई सारे प्रोग्राम चलाना हो. गेमिंग या किसी और मुश्किल काम के लिए भी ये लैपटॉप गर्म नहीं होगा क्योंकि इसमें खास Ice Storm Dual Fan cooling system लगा है. इस सिस्टम में बहुत पतले (0.25mm) और पावरफुल फैन लगे हैं जो लैपटॉप को ठंडा रखते हैं.

इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए खास AI वाली ब्यूटी कैमरा भी है जो आपको वीडियो कॉल में बेहतर बनाती है. साथ ही, इसमें चार स्पीकरों वाला साउंड सिस्टम है जो बेहतरीन आवाज देता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें लेटेस्ट WiFi 6E और Bluetooth 5.2 है. इसके अलावा, ये लैपटॉप आपके Android फोन को Windows से कनेक्ट करने में भी मदद करता है.

Trending news