उम्मीद से अधिक हो सकती है आईफोन 12 की कीमत, ये होंगे फीचर्स
Advertisement
trendingNow1751265

उम्मीद से अधिक हो सकती है आईफोन 12 की कीमत, ये होंगे फीचर्स

ई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5जी फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के बराबर नहीं रखी जाएगी क्योंकि इस बार इसके मैटेरियल कॉस्ट में 50 डॉलर तक का इजाफा हुआ है.

फाइल फोटो

सैन फ्रांसिस्कोः आईफोन सीरीज (iPhone Series) 12 के तहत ऐप्पल (Apple) के चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद है. नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5जी फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के बराबर नहीं रखी जाएगी क्योंकि इस बार इसके मैटेरियल कॉस्ट में 50 डॉलर तक का इजाफा हुआ है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में कुछ हद तक कमी लाने के लिए कंपनी बॉक्स में चार्जर और वायर वाले ईयरफोन को शामिल नहीं करेगी. ऐप्पल अलग से 20 वॉर्ट के चार्जर को बेच सकती है.

  1. चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद
  2.  ऐप्पल अलग से 20 वॉर्ट के चार्जर को बेच सकती है.
  3. कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी
  4.  

ऐप्पल के जानकार जॉन प्रॉसर ने हाल ही में दावा किया था कि आगामी 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत 649 डॉलर यानि कि 47772.99 रुपये से शुरू होगी, जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानि की 55134.00 रुपये के आसपास बैठ सकती है.

ये हो सकते हैं फीचर्स
इस फोन को कंपनी 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले, A14 चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी. ऐप्पल इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

वहीं, आईफोन 12 प्रो  और आईफोन 12 मैक्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि, आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिए जा सकते हैं. इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं. 

आईफोन 12 में 5.4 इंच का ओएलईडी सुपर रेटीना डिस्‍प्‍ले दिया गया है. इसको 5G तकनीक सपोर्ट के साथ अलग-अलग स्टोरेज की क्षमता दी गई है. चार जीबी रैम के साथ स्टोरेज क्षमता के दो वर्जन में फोन उतारा गया. 

ये भी पढ़ेंः त्‍योहारी सीजन में 10 लाख तक की रेंज में लॉन्च होने वाली हैं ये बेहतरीन गाड़ियां

ये भी देखें---

Trending news