iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! Flipkart के ऑफर पर टूट पड़े लोग, आज है Last Day
Advertisement
trendingNow11134603

iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! Flipkart के ऑफर पर टूट पड़े लोग, आज है Last Day

Flipkart Month-End Mobiles Fest: अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप Flipkart की इस सेल से Apple के लेटेस्ट आईफोन, iPhone 13 को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस डील में आपको किस तरह iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल सकती है.. 

iPhone 13 | Photo Credit: Wccftech

नई दिल्ली. Flipkart Month-End Mobiles Fest: 25 मार्च को शुरू हुई इस स्मार्टफोन सेल में Apple और Samsung से लेकर Vivo, Oppo और Infinix तक, हर ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. आज हम iPhone 13 पर मिलने वाले बंपर छूट की बात कर रहे हैं, जिससे आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को बेहद सस्ते में खरीद सकेंगे. आइए iPhone 13 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..

  1. फ्लिपकार्ट पर मंथ-एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल
  2. iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट
  3. आज है सेल का आखिरी दिन

Flipkart Month-End Mobiles Fest: iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट

इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले वेरिएंट की बात हो रही है जिसे फ्लिपकार्ट पर 6% की छूट के बाद 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि iPhone 13 को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक बैंक (Kotak Bank) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स यूज करने से आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा. बैंक ऑफर के बाद iPhone 13 की कीमत 74,900 रुपये से कम होकर 68,900 रुपये हो जाएगी.

Flipkart Month-End Mobiles Fest: इस तरह iPhone 13 को खरीदें और सस्ते में

बैंक ऑफर के बाद जिस iPhone 13 की कीमत 68,900 रुपये हो गई है, उसे आप और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल Flipkart Month-End Mobiles Fest की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे आप कुल मिलाकर 16 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप iPhone 13 (128GB) को 52,900 रुपये में खरीद पाएंगे.

Flipkart Month-End Mobiles Fest: iPhone 13 के फीचर्स

128GB के इंटरनल स्टोरेज वाला यह iPhone 13 A15 बायोनिक चिप पर काम करता है और इसमें आपको 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (XDR) डिस्प्ले मिलेगा. 5G सेवाओं वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें दोनों सेन्सर्स 12 MP के हैं. इसमें आपको 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. ये iPhone 13 एक साल की बर्नाद वॉरन्टी के साथ आता है.

आपको बता दें कि आज यानी 26 मार्च को Flipkart Month-End Mobiles Fest का आखिरी दिन (Last Day) है.   

Trending news