एप्पल ने नए सॉफ्टवेयर में Back Tap नाम का फीचर जारी किया है. इसके जरिए आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है. यानी आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में परिवर्तित हो जाता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: iPhone 12 हाल ही में भारत भी पहुंच गया है. लेकिन इस बीच एप्पल (Apple) ने अपने नए सॉफ्टवेयर में एक शानदार अपडेट किया है. बेहद कम लोग जानते हैं कि अब उनके iPhone का बैक भी सीक्रेट बटन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए हम बताते हैं कैसे कर सकते हैं कि इसे यूज...
iOS 14 में आया बेहद शानदार फीचर
टेक साइट दि वर्ज के मुताबिक एप्पल ने अपने नए iOS 14 का नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है. इस नए सॉफ्टवेयर के अपडेट होते ही आपके iPhone के बैक को भी एक बटन की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है. हालांकि कंपनी ने अपने मौजूदा iPhones में कोई अलग से बटन नहीं दिया है. लेकिन आप अपने फोन के बैक को कई टास्क के लिए एक बटन की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.
बैक पैनल बना टच सेंसिटिव
दि वर्ज का कहना है कि एप्पल ने नए सॉफ्टवेयर में Back Tap नाम का फीचर जारी किया है. इसके जरिए आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है. यानी आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में परिवर्तित हो जाता है. यूजर्स बैक पैनल पर टैप करके फोन से ढेर सारे काम करा सकते हैं. इस नए फीचर के तहत आप अपने आईफोन के बैक के कहीं भी टैप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इस नए फीचर का ज्यादा प्रचार नहीं किया है. यही कारण है कि बेहद कम लोग इसके बारे में जानते हैं.
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर Back Tap फीचर ऑन करना होगा. इसके लिए settings में जाकर Accessibility में जाएं और फिर Touch सेक्शन में जाएं. थोड़ा नीचे जाने पर आपको Back Tap ऑप्शन दिखाई देगा. इसे टर्न ऑन कर लें.
ये भी पढ़ें: BSNL लाया अब तक का सबसे धांसू प्लान, प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा 1275 जीबी डेटा
अब आपको दो विकल्प दिए जाएंगे- Double Tap और Triple Tap. इनमें से कोई एक विकल्प चुनने के बाद आपको कुछ फीचर्स की लिस्ट दी जाएगी, जिनको आप बैक पैनल के जरिए एक्सेस कर पाएंगे. उदाहरण के लिए अगर आप Lock Screen ऑप्शन चुनते हैं तो आप बैक पैनल पर दो या तीन पर टैप करके स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. इसी प्रकार आप चाहें तो बैक पैनल से ही स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.