iPhone Secret Menu: आपके Smartphone में है एक ‘खुफिया’ मेनू! इस कोड से करें अनलॉक
Advertisement
trendingNow11173181

iPhone Secret Menu: आपके Smartphone में है एक ‘खुफिया’ मेनू! इस कोड से करें अनलॉक

iPhone Secret Menu: आज हम आपको आपके स्मार्टफोन में छुपे एक ऐसे मेनू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप जानते नहीं होंगे. इस मेनू को iPhone के यूजर्स अनलॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है..

Photo Credit: Business Insider

iPhone Secret Menu Unlock Code: आज के इस समय में शायद ही कोई इंसान होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता है. हमारा लगभग हर काम हमारे स्मार्टफोन पर निर्भर करता है और इसके लिए फोन में कई सारे ऐप्स को भी डाउनलोड किया जाता है. वैसे तो हम अपने स्मार्टफोन के हर फीचर के बारे में जानते हैं लेकिन आज हम आपको फोन में छुपे एक ऐसे ‘खुफिया’ मेनू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद न पता हो.

आपके फोन में है एक खुफिया मेनू

एक टिकटॉक (TikTok) यूजर howinfinity ने एक वीडियो के जरिए ऐसे हैक की जानकारी दी है जिससे आपके स्मार्टफोन में एक खुफिया मेनू खुल जाएगा. ये वीडियो तो वैसे खास iPhone यूजर्स के लिए है लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स भी एक दूसरे तरीके से अपने फोन में इस मेनू को चेक कर सकते हैं. इस मेनू में दिए गए एक ऑप्शन की मदद से आप अपने फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ को चेक कर सकते हैं.

ये कोड डालकर एक्सेस करें मेनू

अगर आप सोच रहे हैं कि आप इस मेनू को कैसे एक्सेस कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि उस टिकटॉक वीडियो में एक कोड दिया गया है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने iPhone के खुफिया मेनू को अनलॉक कर सकते हैं. इस मेनू के लिए सबसे पहले अपने iPhone के फोन कॉलिंग ऑप्शन पर जाएं, डायलपैड खोलें और फिर *3001#12345#* डायल करें और कॉल का बटन दबा दें.

मेनू से करें ये काम

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जब आपके सामने मेनू खुलता है तो आप उसमें दिए कई सारे ऑप्शन्स होंगे जिनमें एक से आप अपने फोन का सिग्नल स्ट्रेंथ चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि आम तौर पर इस मेनू में फोन की तकनीकी जानकारी दी जाती है और ज्यादातर ऑप्शन्स आपके काम के नहीं होते हैं. इस मेनू के LTE RSRP (Reference Signal Received Power) ऑप्शन से आपके फोन के सिग्नल्स के बारे में पता चलता है. टिकटॉक वीडियो के हिसाब से आपके फोन के सिग्नल -140 और -40 के बीच होंगे और ये -40 के जितना करीब होंगे, उतने ही बेहतर माने जाएंगे.

एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकते हैं इसे एक्सेस

अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो अपने फोन की स्ट्रेंथ को चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, ‘अबाउट फोन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ‘स्टेटस’ पर जाएं, उसके बाद ‘सिम स्टेटस’ को सिलेक्ट करें और इस ऑप्शन में आपको ‘सिग्नल स्ट्रेंथ’ का विकल्प दिख जाएगा.   

Trending news