Pre-Monsoon Rain: यूपी-बिहार में बरसे बदरा, दिल्ली में भी बादलों ने डाला डेरा; आपके शहर में उमस से कब मिलेगी राहत; IMD ने बताया
Advertisement
trendingNow12309835

Pre-Monsoon Rain: यूपी-बिहार में बरसे बदरा, दिल्ली में भी बादलों ने डाला डेरा; आपके शहर में उमस से कब मिलेगी राहत; IMD ने बताया

IMD Rainfall alert: मौसम विभाग (IMD) ने आज बिहार समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली की चिपचिपी गर्मी कब दूर होगी? इसका जवाब भी आ गया है.

Pre-Monsoon Rain: यूपी-बिहार में बरसे बदरा, दिल्ली में भी बादलों ने डाला डेरा; आपके शहर में उमस से कब मिलेगी राहत; IMD ने बताया

Weather forecast Today: राजस्थान के बाद बिहार में भी मॉनसून (Monsoon) आ चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ दिनों से प्री मॉनसून शावर लोगों को भिगोकर राहत का अहसास करा रहा है. लेकिन पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा समेत देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां मॉनसून डिले हो रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें आसमान की ओर लगी हैं कि कब तेज और ठंडी हवाएं चलने लगें और झमाझम बारिश लोगों को तरबतर कर दे. ताकि इस उमस वाली चिपचिपी गर्मी से निजात मिल सके. 

आज इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर से देश के पश्चिम, मध्य, पूर्वी हिस्सों और पश्चिमोत्तर के हिस्सों की तरफ आगे बढ़ गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून, 2024 को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, मेघालय, ओडिशा, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा में आज तेज बारिश देखने हो सकती है. 

fallback

दिल्ली की चिपचिपी गर्मी से कब मिलेगी राहत?

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, मॉनसून UP बॉर्डर के काफी अंदर आ गया है. दिल्ली में 29 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. IMD ने शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. दिल्ली में 30 जून के आसपास या उससे पहले मॉनसून पहुंच जाएगा, जिससे वीकेंड के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है.

Trending news