मार्केट में गदर मचाने आया दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला Smartphone! जानिए कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow11266354

मार्केट में गदर मचाने आया दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला Smartphone! जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 10 Series को मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन को दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज के फोन्स की कीमत कितनी है और इनमें क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं..

 

Photo Credit: Gizchina

iQOO 10 Series, यानी iQOO 10 और iQOO 10 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है. चीन में लॉन्च हुई इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. iQOO 10 और iQOO 10 Pro, दोनों में आपको कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं और iQOO 10 Pro को दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं कि iQOO 10 और iQOO 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) क्या हैं और इन्हें कितने रुपये में (Price) में घर लेकर जाया जा सकता है.. 

iQOO 10 Series Launch  

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, iQOO ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, iQOO 10 Series लॉन्च कर दी है. फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च हुई इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 Pro,दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इन फोन्स को भारत में iQOO 9T के नाम से, जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है लेकिन फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है. 

iQOO 10 Price 

आइए जानते हैं कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत कितनी होगी. iQOO 10 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3699 युआन (43,900 रुपये के आस-पास) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 4299 युआन (करीब 51 हजार रुपये) में लिया जा सकता है और इसका 12GB + 512GB वाले वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 4699 युआन (लगभग 55,700 रुपये) है. 

iQOO 10 Pro Price 

आप अगर iQOO 10 Pro के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदते हैं तो आपको 4999 युआन (लगभग 59 हजार रुपये) देने होंगे, 12GB + 256GB वाला वर्जन 5,499 युआन (65 हजार रुपये के आस-पास) का पड़ेगा और 12GB RAM और 512GB ROM वाले मॉडल की कीमत 5999 युआन (करीब 71 हजार रुपये) है. 

iQOO 10 Specifications 

iQOO 10 में आपको 6.78-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 पिक्सल का रेसोल्यूशन दिया जा रहा है. Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर काम करने वाले iQOO 10 में आपको 50MP के Samsung GN5 प्राइमेरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेन्स और 12MP के IMX663 पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. ये फोन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा. iQOO 10 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. 

iQOO 10 Pro Specifications 

iQOO 10 की तरह iQOO 10 Pro में भी 6.78-इंच का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले, 1440 x 3200 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेन्स और 14.6MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल रहा है. 16MP के फ्रंट कैमरे वाले इस सार्टफोन में आपको 4700mAh की बैटरी और 200W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. इस फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है. 10 मिनट से कम में ये फोन फुल चार्ज हो जाएगा और 200W का चार्जिंग सपोर्ट दुनिया के किसी और स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news