Free OTT: Jio अपने सबसे सस्ते प्लान में दे रहा फ्री Netflix और Amazon Prime, कीमत सिर्फ 399 रुपये
Advertisement
trendingNow11286866

Free OTT: Jio अपने सबसे सस्ते प्लान में दे रहा फ्री Netflix और Amazon Prime, कीमत सिर्फ 399 रुपये

Jio Free OTT Plan: Jio भारत में एक प्रचलित नेटवर्क है जिसके सर्विसेज बेहद किफायती हैं. आपको बता दें कि कंपनी अपने सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में काफी सारे बेनिफिट्स ऑफर कर रही है जो आपको काफी पसंद आएंगे. 

 

Free OTT: Jio अपने सबसे सस्ते प्लान में दे रहा फ्री Netflix और Amazon Prime, कीमत सिर्फ 399 रुपये

Jio Postpaid Plan with Free OTT Subscription: अगर आप एक दमदार पोस्टपेड प्लान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए Jio का एक ऐसा ही दमदार प्लान लेकर आए हैं जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि इसमें एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे. इनमें ख़ास वो बेनिफिट्स भी हैं जो मनोरंजन पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए ऑफर किए जा रहे हैं. आज हम आपको इस प्लान की खूबियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

  1. Jio के पोस्टपेड प्लान में तगड़ा ऑफर
  2. फ्री में ले पाएंगे OTT का आनंद 
  3. ग्राहकों के बजट में फिट हो जाएगा 

कौन सा है ये प्लान 

Jio के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 399 रुपयेहै और ये एक पोस्टपेड प्लान हैं ऐसे में ग्राहकों को अब सोचना ही नहीं पड़ेगा कि अचानक से कहीं प्लान के बेनिफिट्स खत्म ना हो जाएं. पोस्टपेड प्लान में सबसे बेहतरीन बेनिफिट यही होता है. इस प्लान में आपको आम पोस्टपेड वाले बेनिफिट्स तो दिए ही जा रहे हैं साथ ही यूजर्स को इसमें OTT बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. इन बेनिफ्ट्स के बारे में हम आज आपको इस खबर में बताएंगे. 

कौन से बेनिफिट्स हैं इस प्लान में शामिल 

आपको बता दें कि Jio के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में वैसे तो कई सारे बेनिफिट्स शामिल हैं लेकिन सबसे आकर्षक ऑफर है Netflix, Amazon Prime और Disney Plus Hotstar जैसे कई दमदार OTT प्लैत्फोर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जो आमतौर पर लोग परचेज करते हैं और इनकी कीमत कई बार इस पोस्टपेड प्लान से भी ज्यादा हो जाती है. 

क्या हैं अन्य बेनिफिट्स 

अगर बात करें एनी बेनिफिट्स की तो इस प्लान की कीमत सिर्फ 399 रुपये है हालांकि फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्राहकों को इस इस प्लान में हर महीने 75GB डेटा मिलता है. ये डेटा इतना है कि आम इंटरनेट यूजर के लिए ये काफी होता है. इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर रोज 100SMS का भी फायदा दिया जाता है. अगर बात करें एडीशनल बेनिफिट की तो इस प्लान में ग्राहकों को 1 एक्स्ट्रा सिम कार्ड दिया जाता है. साथ ही इस प्लान जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news