स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च होंगे Lava के खास फोन, तिरंगे के साथ दिखेगी देशभक्ति
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च होंगे Lava के खास फोन, तिरंगे के साथ दिखेगी देशभक्ति

भारतीय स्मार्टफोन मेकर Lava अपने स्मार्टफोन्स Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे कंपनी ने इंडिपेंडेंस डे (Indipendece Day) के मौके पर लॉन्च करने का ऐलान किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन मेकर Lava अपने स्मार्टफोन्स Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे कंपनी ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में मनाने को तैयार है. इन्हें 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन के तहत लॉन्च किया जा रहा है.

  1. लावा लॉन्च करेगा स्पेशन एडिशन फोन
  2. तिरंगे के खास थीम के साथ आएंगे नए फोन
  3. 1,333 रुपये में खरीद सकते हैं फोन

ये स्पेशल वेरिएंट लिमिटेड होगा और इनमें से कुछ मॉडल्स के पीछे भारतीय नेशनल फ्लैग की तरह ट्राई कलर दिया गया है. 

इतनी है कीमत
भारतीय बाजार में Lava A5 की कीमत 1,333 रुपये है जबकि Lava A9 की कीमत 1,574 रुपये है. Lava Z61 Pro की कीमत 5,777 रुपये है. इसका एक ही वेरिएंट है और इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं. ये फोन शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में है और इसके पीछे प्राउडली इंडियन हैशटैग के साथ लिखा है.

ये हैं स्पेसिफिकेशन
LAVA Z61 PRO में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इस स्मार्टफोन में 1.6Hz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है. फोटोग्रॉफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,100mAh की है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

Lava A5 में डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है. इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1,000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन 123x51x12.85 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.

Lava A9 फोन में 2.8 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें पीछे की ओर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 32 GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. Lava A9 में 1,700 mAh बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ेः हो गया कमाल! Amazon के 200 विक्रेता सिर्फ दो दिन में ऐसे बन गए करोड़पति

ये भी देखें---

Trending news