LG लॉन्च करेगी रोटेटिंग स्मार्टफोन Wing, इतनी होगी कीमत
Advertisement
trendingNow1743381

LG लॉन्च करेगी रोटेटिंग स्मार्टफोन Wing, इतनी होगी कीमत

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (LG Electronics) बाजार में जल्द ही अपना रोटेटिंग फार्म फैक्टर के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है. 

फाइल फोटो

सियोल: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (LG Electronics) बाजार में जल्द ही अपना रोटेटिंग फार्म फैक्टर के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है. इस फोन को उसने विंग (Wing) नाम दिया है. इसकी कीमत 840 डॉलर के करीब रहने की उम्मीद है. एलजी ने कहा है कि उसका यह नया स्मार्टफोन 14 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा.

एलजी के मुताबिक उसका यह नया डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन अपने प्रोजेक्ट नाम पर ही जाना जाएगा. इससे पहले कंपनी ने कई नामों पर विचार किया, जिसमें स्विंग भी था, लेकिन अंतत: कंपनी ने विंग नाम के साथ जाने का फैसला किया.

6.8 इंच का होगा स्क्रीन
कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के लिए वीडियो इन्वीटेशन भेज दिया है लेकिन अब तक इसकी विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि इस फोन का मेन स्क्रीन 6.8 इंच का होगा जबकि इसका सेकेंड्री स्क्रीन चार इंच का हो सकता है. साथ ही कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाने का फैसला किया है, जिसमें मेन सेंसर 64 मेगा पिक्सल का होगा.

यह भी पढ़ेंः किसानों के लिए सरकार लेकर आई मुनाफे वाली कमाई योजना, मिलेगी 80% सब्सिडी

ये भी देखें---

Trending news