200 रुपये सस्ता हुआ LPG Cylinder, और सस्ते में खरीदना चाहते हैं? इस Trick से पाएं Cashback
Advertisement
trendingNow11850116

200 रुपये सस्ता हुआ LPG Cylinder, और सस्ते में खरीदना चाहते हैं? इस Trick से पाएं Cashback

LPG Cylinder Booking: केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर 200 रुपये को घटाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. अगर उसके बाद भी आप पैसा बचाना चाहते हैं तो एक शानदार ट्रिक है. आप इससे काफी पैसे बचा सकते हैं...

200 रुपये सस्ता हुआ LPG Cylinder, और सस्ते में खरीदना चाहते हैं? इस Trick से पाएं Cashback

LPG Cylinder Discounts: केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस की कीमत को घटाकर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की गई है. नए दाम 30 अगस्त से लागू हो गए हैं. अब रसोई गैस की कीमत 803 रुपये हो गई है. अगर उसके बाद भी आप पैसा बचाना चाहते हैं तो एक शानदार ट्रिक है, जिससे सिलेंडर की कीमत काफी कम हो जाएगी. आप Google Pay, Freecharge, Tata Neu के जरिए 5 परसेंट का कैशबैक पाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके पास Axis Bank ACE Credit Card, Axis Bank Freecharge Credit Card या Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card होना जरूरी है.

Axis Bank ACE Credit Card के फायदे

Axis Bank ACE Credit Card का उपयोग करके Google Pay ऐप में मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस, और पानी) करने पर 5 परसेंट कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा स्विगी, जोमैटो, और ओला पर पेमेंट करने पर 4 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. कुछ कैटेगरीज को छोड़कर ऑनलाइन या ऑफलाइन पर अनलिमिटेड 2 परसेंट का कैशबैक पाया जा सकता है.

Axis Bank Freecharge Credit Card के फायदे

Freecharge App में किसी भी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 परसेंट का कैशबैक मिल सकता है. इस कार्ड से Ola, Uber, और Shuttle जैसी सर्विस का यूज करने से 2 परसेंट का कैशबैक मिल सकता है. सभी अन्य ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है.

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card के फायदे

Tata Neu ऐप से इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नॉन-ईएमआई स्पेंड पर 10 फीसदी तक की न्यूकॉइन्स (NeuCoins) प्राप्त किए जा सकते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि Tata Neu ऐप में 1 न्यूकॉइन्स की कीमत 1 रुपये होती है. Tata Neu ऐप के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5 परसेंट न्यूकॉइन्स प्राप्त किए जा सकते हैं. इस कार्ड का उपयोग करके नॉन-टाटा ब्रांड्स पर स्पेंड करने या कोई मर्चेंट ईएमआई स्पेंड पर 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिल सकते हैं. इस कार्ड का उपयोग करके यूपीआई पेमेंट करने पर भी 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे.

Trending news