Micromax In 1 हो गया Launch, दमदार बैटरी और कैमरे वाले फोन की कीमत है बेहद कम
Advertisement
trendingNow1868872

Micromax In 1 हो गया Launch, दमदार बैटरी और कैमरे वाले फोन की कीमत है बेहद कम

Micromax In 1 में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में  आपको 18W का Type-C फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि नए Micromax In 1 में खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैस 48MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा. साथ ही 8MP का एक सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.

Micromax In 1 हो गया Launch, दमदार बैटरी और कैमरे वाले फोन की कीमत है बेहद कम

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax ने आज अपना Micromax In 1 लॉन्च कर दिया है. इस फोन के फीचर्स की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है. लेकिन इसकी कीमत ने भी लोगों को आकर्षित किया है. फटाफट देखें स्पेसिफिकेशंस...

  1. Micromax ने लॉन्च किया नया मोबाइल
  2. मिल रहा दमदार बैटरी और कैमरा
  3. जानें क्या है इस नए फोन की कीमत

दमदार है बैटरी

Micromax In 1 में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में आपको 18W का Type-C फास्ट चार्जर भी मिलेगा.

48MP का कैमरा

कंपनी का कहना है कि नए Micromax In 1 में खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) लैस 48MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा. साथ ही 8MP का एक सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.

VIDEO

पावरफुल प्रोसेसर

Micromax In 1 में भी खास MediaTek Helio G80 का दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है. इसमें खास Arm Cortex-A75 भी मिल रहा है.

मिल रहा शानदार डिस्प्ले

कंपनी ने नए फोन के डिस्प्ले पर भी खूब काम किया है. यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी ने नए फोन में 16.9cm का डिस्प्ले दिया है. साथ ही इसमें 4.6mm का Punch Hole Diameter दिया जा रहा है. इस फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है.

Micromax In 1 की कीमत

माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक Micromax In 1 के 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. इस हैंडसेट के 6 RAM+128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. पहली सेल में इन दोनों वेरिएंट्स को 9,999 रुपये और 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें: Google Play Store और Apple Store के खिलाफ आ गया Modi Govt का अपना देसी ऐप स्टोर

उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद ही माइक्रोमैक्स ने अपने मोबाइल ब्रैंड को फिर से शुरू करने का फैसला किया था. पिछले कुछ महीनों में चीनी उत्पादों के विरोध का फायदा भी इस देसी मोबाइल कंपनी को मिला है. हाल ही में लॉन्च हुए Micromax के मोबाइल फोन्स का भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.

Trending news