300 करोड़ पासवर्ड लीक, यहां फटाफट चेक करें अपना भी Gmail अकाउंट
Advertisement
trendingNow1853182

300 करोड़ पासवर्ड लीक, यहां फटाफट चेक करें अपना भी Gmail अकाउंट

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है. जबकि लगभग 300 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी - पासवर्ड हैक किए गए हैं. आप भी फटाफट अपना ईमेल आईडी हैक होने का पता लगा सकते हैं.

Photo: Freepik

नई दिल्ली: इन दिनों दुनिया भर में डेटा लीक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसी कड़ी में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स के अकाउंट्स में अब तक की सबसे बड़ी सेंध लग चुकी है. दुनिया भर के 300 करोड़ आईडी-पासवर्ड लीक हुए हैं. इस बार Gmail के अलावा Netflix और Linkedin प्रोफाइल भी लीक हुए हैं. चेक करें अपना नाम...

  1. अब तक की सबसे बड़ी सिक्योरिटी ब्रीच
  2. 300 करोड़ पासवर्ड हैक
  3. जानें चेक करने का तरीका

दुनिया का सबसे बड़े लीक

The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार दुनिया भर के लगभग 300 करोड़ लोगों के पासवर्ड डेटा लीक हो गया है. इसे अब तक का सबसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है.

Gmail, Netflix और Linkedin प्रोफाइल भी लीक

इस बार Gmail, Netflix और Linkedin के लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी लीक हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार डेटा लीक में लोगों के Netflix और Linkedin के प्रोफाइल भी शामिल किए गए हैं.

1500 करोड़ अकाउंट में ब्रीच

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है. जबकि लगभग 300 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी - पासवर्ड हैक किए गए हैं.

11.7 करोड़ लोगों के Linkedin और Netflix प्रोफाइल लीक

बताया जा रहा है कि इस बार लगभग 11.7 करोड़ लोगों के Linkedin और Netflix अकाउंट्स हैक हुए हैं. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूजर्स के इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है. हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: PUBG Mobile India:आखिर क्यों अभी तक Relaunch नहीं हुआ ये Game? यहां जानिए कारण

ऐसे चेक करें अपना अकाउंट

अगर आप भी अपने अकाउंट के लीक होने को लेकर चिंतित हैं तो इसे चेक किया जा सकता है. आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर क्लिक करना होगा. इस साइट पर आप अपना ईमेल आईडी डालकर लीक होने की जानकारी चेक कर सकते हैं. इसके लिए साइट को ओपन कर दिया गया है.

VIDEO

Trending news