Motorola लाया 6000mAh बैटरी वाला धमाकेदार Smartphone, कीमत भी 17 हजार रुपये से कम
Advertisement
trendingNow12206694

Motorola लाया 6000mAh बैटरी वाला धमाकेदार Smartphone, कीमत भी 17 हजार रुपये से कम

Moto G64 5G भारत में लॉन्च हो चुका है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, बेहतर आवाज के लिए Dolby Atmos और धूल-पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिलती है. आइए जानते हैं Moto G64 5G की कीमत और फीचर्स...

 

Motorola लाया 6000mAh बैटरी वाला धमाकेदार Smartphone, कीमत भी 17 हजार रुपये से कम

Moto G64 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को भी बता दिया गया है. यह एक मिड-रेंज फोन है और दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, बेहतर आवाज के लिए Dolby Atmos और धूल-पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिलती है. आइए जानते हैं Moto G64 5G की कीमत और फीचर्स...

Moto G64 5G price in India

Moto G64 5G भारत में लॉन्च हो गया है! इसकी दो वेरिएंट हैं: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपये में और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 16,999 रुपये में मिलता है. ये फोन तीन रंगों में आता है: मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक. आप इस फोन को 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Flipkart और Motorola की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,100 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Moto G64 5G specs

Moto G64 5G में 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और ये फुल एचडी+ डिस्प्ले है. ये स्क्रीन छूने पर बहुत जल्दी रिस्पॉन्स देती है (240Hz touch sampling rate) और देखने में काफी स्मूथ लगती है (120Hz refresh rate). स्क्रीन को नुकसान से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की परत भी दी गई है. सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन के बीच में एक छोटा सा होल है.

Moto G64 5G दुनिया का पहला फोन है जो MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ आता है. साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU भी है. ये फोन दो मॉडल में आता है: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज या 12GB रैम और 256GB स्टोरेज. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी मॉडल चुन सकते हैं. और भी ज़्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा भी है. ये फोन नये Android 14 पर चलता है और कंपनी का कहना है कि इसे Android 15 का अपडेट भी मिलेगा और साथ ही तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे.

Moto G64 5G Camera

पीछे की तरफ Moto G64 5G में दो कैमरे हैं. मेन कैमरा 50MP का है और इसमें इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है. साथ ही ये कैमरा f/1.8 अपर्चर और Quad Pixel टेक्नॉलोजी के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Moto G64 5G की लंबाई 161.56mm, चौड़ाई 73.82mm और मोटाई 8.89mm है. फोन का वजन 192 ग्राम है.

Moto G64 5G Battery

Moto G64 5G में धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. आप अपनी सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और Moto स्पैशियल साउंड भी मिलता है. सबसे खास बात ये है कि इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Trending news