जियो ने तीन नए प्लान शुरू किए हैं जिसमें आपको मनोरंजन वाली ऐप्स की सुविधा मिलेगी. इन प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार और JioSaavn Pro जैसी ऐप्स फ्री में मिलेंगी. इसके अलावा, एक प्लान में Zee5 और SonyLiv दोनों ऐप्स फ्री में मिलेंगी. आइए जानते हैं इन तीनों प्लान्स के बारे में...
Trending Photos
जियो ने 3 जुलाई को अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे और उसके बाद कई प्लान बंद भी कर दिए थे, जिसमें मनोरंजन वाले प्लान भी शामिल थे. लेकिन अब जियो ने तीन नए प्लान शुरू किए हैं जिसमें आपको मनोरंजन वाली ऐप्स की सुविधा मिलेगी. इन प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार और JioSaavn Pro जैसी ऐप्स फ्री में मिलेंगी. इसके अलावा, एक प्लान में Zee5 और SonyLiv दोनों ऐप्स फ्री में मिलेंगी. आइए जानते हैं इन तीनों प्लान्स के बारे में...
Jio Rs 1,049 prepaid plan
इस प्लान की कीमत 1049 रुपये है. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है. इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेंगे. इस प्लान में Zee5 और SonyLiv दोनों ऐप्स फ्री में मिलेंगी.
Jio Rs 949 prepaid plan
इस प्लान की कीमत 949 रुपये है. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध है. इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेंगे. इस प्लान में डिज़्नी+हॉटस्टार फ्री में मिलेगा.
Jio Rs 329 prepaid plan
इस प्लान की कीमत 329 रुपये है. यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है. इसमें आपको रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेंगे. इस प्लान में JioSaavn Pro फ्री में मिलेगा. इन सबके अलावा, आपको JioTV, JioCinema और JioCloud भी फ्री में मिलेंगे.
Jio Bharat J1 4G को किया लॉन्च
इस बीच, जियो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Jio Bharat J1 4G है. यह फोन Jio Bharat सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे रिलायंस जियो ने पिछले साल शुरू किया था. इस सीरीज़ में पहले से Jio Bharat V2, Jio Bharat V2 Carbon और Jio Bharat B1 फोन शामिल थे. Jio Bharat J1 4G की कीमत 1799 रुपये है और यह काले और ग्रे रंग में अमेज़न जैसे ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.