ट्विटर पर कई चीजें हैं जो काफी वायरल होती हैं. कई हैशटैग ट्रेंड करने लगते हैं. 1996 में एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'पापा कहते है' जिसका गाना 'घर से निकलते ही' काफी फेमस हुआ था.
Trending Photos
नई दिल्ली: ट्विटर पर कई चीजें हैं जो काफी वायरल होती हैं. कई हैशटैग ट्रेंड करने लगते हैं. 1996 में एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'पापा कहते है' जिसका गाना 'घर से निकलते ही' काफी फेमस हुआ था. हाल ही में इस गाने को दोबारा रीमेक किया गया है. सिंगर अमाल मलिक और अरमान मलिक ने इसे गाया है. इन दिनों ये गाना फिर पॉपुलर हो रहा है. खासकर ट्विटर पर. अब मुंबई पुलिस भी इस गाने को अपना कैंपेन बना चुकी है. ट्विटर पर मुंबई पुलिस का 'घर से निकलते ही' नाम से हैशटैग काफी वायरल हो रहा है. इसको लेकर यूजर्स भी फनी कमेंट कर रहे हैं. दरअसल, मुंबई पुलिस अपने इस ट्वीट के जरिए ये बताना चाहती है कि घर से निकलने के बाद आखिर होता क्या है. उन्होंने पहले और बाद की तस्वीर दिखाई है. आइए देखते हैं...
ट्विटर पर सक्रिय है मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस भी इन दिनों बॉलीवुड से प्रेरित हो गई है. ट्विटर पर मुंबई पुलिस काफी समय से सक्रिय है. मुंबई पुलिस की ट्विटर पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. लेकिन, इस बार जो मुंबई पुलिस ने किया है वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस का 'घर से निकलते ही' वाला ट्वीट ट्रेंडिंग में है. खास बात यह है कि हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई पुलिस का ट्वीट एक मैसेज के साथ आया है. ट्वीट का मतलब है अगर आप बिना हेल्मेट घर से निकले तो क्या होगा. इस पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
Ghar se Kuch dur nikalte chalte
hi... hi... pic.twitter.com/1nSWbB0H92— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 16, 2018
हमेशा की तरह मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट पर अपना ही ट्वीट बना दिया है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि मुंबई पुलिस का ट्विटर हैंडल कौन संभाल रहा है. लेकिन, उसे स्टैंडिंग ओवेशन मिलना चाहिए.
भाई साब.. I dnt knw who is handling Mumbai police's twiiter handle.. But he/she deserves a standing ovation..
Just Perfect— मिस एलिजाबेथ स्वाॅन (@tealicious_twep) May 16, 2018
एक और यूजर्स ने मुबंई पुलिस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपना ही मैसेज बना दिया.
Ghar se Kuch dur nikalte chalte
hi... hi... pic.twitter.com/1nSWbB0H92— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 16, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुंबई पुलिस को अंडरएस्टीमेट नहीं करना चाहिए. वो बेस्ट है.
Don't underestimate to #Mumbai_police
You are the best— Sagar Kamble (@IamSKtashan) May 16, 2018
एक और यूजर ने लिखा कि मुंबई पुलिस के अकाउंट हैंडलर के पास क्रिएटिव माइंड है.
Account Handler is very creative minded hahaha
— Irfan Parmar (@parmar_irfan) May 16, 2018
एक और यूजर ने लिखा कि ये हेल्मेट न पहनना वालों के लिए अच्छा मैसेज है. जानकर खुशी हुई कि मुंबई पुलिस के पास भी सेंस ऑफ ह्यूमर है.
Lolz nice message for wearing helmet ,nice to know @MumbaiPolice has a sense of humour
— Hitiksha vora (@HittsVora) May 16, 2018
एक और यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने मुंबई लोकल में भीड़ को दिखाया है. 'घर से निकलते ही' मुंबईकर्स के साथ क्या होता है.
Ghar se Kuch Dur
nikalte Chalte
hi.. hi.. pic.twitter.com/adEuS5hzKu— Rishabh (@jokebazz) May 13, 2018
'घर से निकलते ही' जैसे ट्रेंडिंग ट्वीट बिल्कुल देसी हैं और दिल को छूते हैं. खासकर जो लोग घर से निकलते हैं और अलग-अलग तरह से ट्रांजिट करते हैं. खासकर इस तरह के ट्वीट ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं.
बंग्लुरु पुलिस को पीछे छोड़ा
मुंबई पुलिस के ट्विटर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. पिछले कुछ समय में उसके फोलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. उसने इस मामले में बंग्लुरु पुलिस हैंडल को पीछे छोड़ दिया है.