Trending Photos
Nokia G400 5G Price In India: Nokia मार्केट में जबरदस्त तरीके से आने की तैयारी कर रहा है. एक तरफ जहां कई दिग्गज कंपनियां अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं तो वहीं Nokia भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लाने की प्लानिंग कर रहा है. वो अपनी G सीरीज के एक नए फोन को लाने वाला है, जिसका नाम Nokia G400 5G है. इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी. आइए जानते हैं Nokia G400 5G की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...
Nokia G400 5G Price In India
इसे भारत में 18 जनवरी 2023 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत 19,990 रुपये से शुरू होगी. यह फोन कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है. यह ग्रे रंग में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के साथ आएगा.
Nokia G400 5G Specifications
Nokia का लेटेस्ट स्मार्टफोन 1089*1920 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन दिखाता है और फोन का आयाम 166.3x76.6x8.8 mm है. Nokia G400 5G एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस द्वारा संचालित है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी से जुड़ता है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia G400 5G Camera
इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है - f/1.8 अपर्चर वाला 48MO का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का तीसरा कैमरा और 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा.
Nokia G400 5G Battery
इसकी 5000mAh की ली-पॉलीमर बैटरी यूजर्स को एक दिन का उपयोग देती है और इसमें USB टाइप C के साथ 20W फास्ट चार्जिंग है. डिवाइस में नैनो आकार दोनों के दोहरे सिम स्लॉट हैं और केवल सिम 1 5G नेटवर्क का समर्थन करता है.
Nokia G400 5G Features
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, 3G, 2G, VoLTE, वाईफाई और ब्लूटूथ v5.1 शामिल हैं. इसका साइड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन को स्टाइलिश लुक देता है। अन्य सेंसर में शामिल हैं - लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो, कंपास.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर