ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय इन Passwords को न करें इस्तेमाल वरना हो जाएगा नुकसान
Advertisement
trendingNow11089456

ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय इन Passwords को न करें इस्तेमाल वरना हो जाएगा नुकसान

अगर आप कहीं भी अपना कोई अकाउंट बनाते हैं, खासकर कि ईमेल या फिर अपने किसी बैंक के ऐप के लिए, तो इन नामों को पासवर्ड्स के तौर पर इस्तेमाल न करें. ये वो नाम हैं, जिन्हें NordPass ने इस साल की अपनी ‘मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स’ की लिस्ट में जोड़ा है..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Panda Security

नई दिल्ली. आज के समय में हमारा ज्यादातर काम ऑनलाइन, तमाम ऐप्स और वेबसाइट्स के माध्यम से होता है. ईमेल हो या साधारण ऐप्स, आम तौर पर इन्हें इस्तेमाल करने के लिए हमें अकाउंट बनाना पड़ता है जिसमें हमारी ईमेल आईडी के साथ एक पासवर्ड देना होता है. इस पासवर्ड के ही आधार पर आप लॉग-इन कर सकते हैं, फिर चाहे वो कोई गेम या फूड डिलीवेरी ऐप हो या फिर आपका जीमेल अकाउंट या बैंक की ऐप. आज हम आपको कुछ ऐसे पासवर्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए वरना आपका अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है..

  1. इन नामों को न बनाएं अपना पासवर्ड
  2. चुटकियों में हैक होगा आपका अकाउंट
  3. जारी हुई साल के सबसे कॉमन 200 पासवर्ड्स की लिस्ट

पासवर्ड बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान

आप अपने किसी भी अकाउंट के लिए जो पासवर्ड डालते हैं, उसकी जानकारी केवल आप ही के पास होती है और इसी पासवर्ड से आपका हर अकाउंट सेफ रहता है. ये कुछ जरूरों बातें हैं जिनका जिक्र कई बार किया गया है. पासवर्ड रखते समय ध्यान रखें कि पासवर्ड आपका नाम, आपके दोस्तों या परिवार वालों का नाम, आपका पता, आपके कुत्ते का नाम या फिर आपका जन्मदिन न हों. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि इस तरह के पासवर्ड्स को हैकर्स दो मिनट में क्रैक कर लेते हैं और फिर आपका नुकसान करने में सफल हो जाते हैं.

न इस्तेमाल करें ये पासवर्ड्स

सिक्योरिटी सोलूशन कंपनी NordPass हर साल एक लिस्ट जारी करती है जिसमें उन 200 पासवर्ड्स की जानकारी होती है, जिन्हें लॉग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और जिनसे हैकिंग के चांसेज बहुत बढ़ जाते हैं. इस साल की लिस्ट के हिसाब से, ‘आदित्य,’ ‘अर्चना,’ ‘दिनेश’, ‘गणेश’, ‘हनुमान’, ‘कृष्णा’, ‘खुशी’, ‘लक्ष्मी’, ‘लवली’, ‘मनीष’, ‘नवीन’, प्रियंका’, ‘प्रकाश’, ‘राहुल’, ‘राजकुमार’, ‘सचिन’, ‘स्वीटी’, ‘सनी’, ‘टिंकल’, और ‘विशाल’ जैसे नाम भारत में पससवॉर्ड के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं.

ऐसा होना चाहिए आपका पासवर्ड 

अगर आप सोच रहे हैं कि फिर आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिए तो हम आपको बता दें कि पासवर्ड ऐसा होना चाहिए, जिसमें कोई ऐसा नाम या नंबर नहीं होना चाहिए जो आपके या आपके दोस्तों और परिवार वालों के जीवन से जुड़ा हो. ऐसा पसवॉर्ड आसानी से पता लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसमें ऐल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स, तीनों का कॉम्बिनेशन हो.

यह पासवर्ड याद करने के लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन आपको सेफ जरूर रखेगा.       

Trending news