Oppo Find X8 series की लॉन्च डेट आई सामने! मिलेगा धाकड़ कैमरा और धांसू चिपसेट
Advertisement
trendingNow12511042

Oppo Find X8 series की लॉन्च डेट आई सामने! मिलेगा धाकड़ कैमरा और धांसू चिपसेट

Oppo 21 नवंबर को Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च करने वाला है. इन फोनों में बहुत अच्छे कैमरे हैं, जिनको Hasselblad कंपनी ने बनाया है. इन फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट होगा. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में...

Oppo Find X8 series की लॉन्च डेट आई सामने! मिलेगा धाकड़ कैमरा और धांसू चिपसेट

Oppo ने अपने नए फोन Find X8 सीरीज़ को 21 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज़ में दो फोन होंगे - Find X8 और Find X8 Pro. इन फोनों में बहुत अच्छे कैमरे हैं, जिनको Hasselblad कंपनी ने बनाया है. इन फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट होगा. आइए जानते हैं Oppo Find X8 series के बारे में क्या जानकारी हासिल हुई है....

मिलेगा MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट 

Oppo ने पहले चीन में अपने नए फोन Find X8 सीरीज दिखाई थी. अब 21 नवंबर को दुनिया भर में इन फोन को लॉन्च किया जाएगा. इन फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगा होगा, जो अभी तक का सबसे तेज चिपसेट है. ये चिपसेट Qualcomm के Snapdragon 8 Elite से भी तेज है. इसलिए, ये फोन गेम खेलने, फोटो खींचने और दूसरे काम करने में बहुत तेज होंगे.

फोन में मिलेगा धांसू जूम फीचर

Find X8 सीरीज में एक खास तरह का जूम फीचर है जो दूर की चीज़ों की तस्वीरें साफ-साफ ले सकता है. Oppo के मुताबिक, ये एक बहुत ही अच्छा जूम फीचर है जो 10 गुना से भी ज्यादा जूम कर सकता है. इसके अलावा, ये फोन एक सेकंड में सात तस्वीरें ले सकता है, जिससे तस्वीरें बहुत अच्छी क्वालिटी की आएंगी. Find X8 सीरीज के Pro मॉडल में एक डुअल-पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा जो जूम करने और लंबी दूरी की फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है. 

Find X8 फोन का वज़न 193 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.85 मिलीमीटर है. इसमें 6.59 इंच की स्क्रीन है जिसके किनारे बहुत पतले हैं. Find X8 Pro फोन थोड़ा बड़ा है, इसकी स्क्रीन 6.78 इंच की है और यह दोनों तरफ से कर्व्ड है. Find X8 दो रंगों में आएगा - ग्रे और काला, जबकि Pro मॉडल काले और सफ़ेद रंग में आएगा. दोनों फोन में बहुत अच्छी बैटरी लगी है. Find X8 में 5630mAh की बैटरी है और Find X8 Pro में 5910mAh की बैटरी है. इन बैटरियों की मदद से फोन बहुत देर तक चलेंगे. इन फोन को बहुत जल्दी चार्ज भी किया जा सकता है.

TAGS

Trending news