Orient AEON BLDC Fan Review: स्मार्ट, स्टाइलिश और पावरफुल है ये पंखा, रिमोट से होता है कंट्रोल
Advertisement
trendingNow12257566

Orient AEON BLDC Fan Review: स्मार्ट, स्टाइलिश और पावरफुल है ये पंखा, रिमोट से होता है कंट्रोल

Orient AEON BLDC Fan: ऑरिएंट फैन के एंटी-डस्ट ब्लेड यह सुनिश्चित करते हैं कि पंखे को आसानी से साफ किया जा सके.

Orient AEON BLDC Fan Review: स्मार्ट, स्टाइलिश और पावरफुल है ये पंखा, रिमोट से होता है कंट्रोल

Orient AEON BLDC Fan Review 2024: क्या आप एक ऐसे पंखे की तलाश में हैं जो स्मार्ट, स्टाइलिश तो हो ही साथ ही बिजली भी बचाए? यदि हां, तो Orient Electric AEON BLDC Fan आपके लिए एकदम सही ऑप्शन हो सकता है. सीलिंग फैन अब केवल हवा देने वाले डिवाइस नहीं रह गए हैं, बल्कि घर के इंटीरियर का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आजकल लोग सिर्फ हवा देने वाले पंखे नहीं चाहते, बल्कि ऐसे पंखे चाहते हैं जो ज्यादा हवा दें, साथ ही खूबसूरत भी दिखें और उनके घर के इंटीरियर के साथ मेल खाएं. इसके साथ ही, कम बिजली खर्च करने वाले पंखों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है, खासकर भारत में BEE 5-स्टार रेटेड BLDC फैन की डिमांड बहुत ज़्यादा है.  

डिजाइन और एयर डिलीवरी
शानदार डिजाइन वाला यह पंखा बीएलडीसी मोटर के साथ आता है और ट्रेडिशनल पंखों की तुलना में 50 फीसदी तक बिजली की बचत करता है, जिससे यूजर्स के लिए जरूरी बचत सुनिश्चित होती है. 225 सीएमएम की पावरफुल एयर डिलीवरी के साथ, यह पंखा कमरे के हर कोने तक हवा पहुंचाता है, जिससे आपको पूरे कमरे में आराम मिलता है. स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड 350 आरपीएम तक है. इसके एंटी-डस्ट ब्लेड यह सुनिश्चित करते हैं कि पंखे को आसानी से साफ किया जा सके.

रिमोट कंट्रोल
इस पंखे को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. जिससे की आपको पंखे की स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए अपनी जगह से उठना नहीं पड़ेगा. इसमें टाइमर भी दिया गया है. पंखा बंद करने के लिए 2, 4, 6 और 8 घंटे का टाइमर सेट कर सकते हैं. इसमें बूस्ट मोड भी दिया गया है.

पावर 
स्मूद ऑपरेशन के लिए डबल बॉल बेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा वोल्टेज फ्लेक्चुएशन में भी इसे चलाया जा सकता है. यह 120 वोल्टेज से लेकर 280 वोल्टेज तक काम करता है. यह पंखा केवल 32 वॉट की पावर लेता है. 

कलर
Orient Aeon BLDC Fan प्रीमियम मैटेलिक फिनिश के साथ मॉडर्न ब्लेड डिज़ाइन में उपलब्ध है, जो कि आपके घर के इंटीरियर से मैच खा सकते हैं. इसमें पिक्सेल व्हाइट, टेंजेरीन ब्राउन, मैग्मा ग्रे, नाइट ब्लू, क्लाउड ग्रे, प्लैटिनम सिल्वर शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें डु्अल टोन फिनिश के साथ क्रोम रिंग भी गई है. 

BLDC पंखे का फायदा

Energy Efficiency: ट्रेडिशनल पंखों की तुलना में BLDC पंखे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं क्योंकि इनमें फ्रिक्शन से होने वाला एनर्जी लॉस कम होता है (क्योंकि इसमें ब्रश नहीं होते हैं) और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कम्यूटेशन मोटर की स्पीड और टॉर्क को बेहतर कंट्रोल करने की सुविधा देता है.

Quiet Operation: BLDC पंखों में ब्रश नहीं होते हैं, जो फ्रिक्शन और साउंड का मुख्य कारण होते हैं. ट्रेडिशनल पंखों में मौजूद ब्रश घूमते समय आपस में रगड़ते हैं, जिससे आवाज होती है. BLDC पंखों में ब्रश न होने से यह आवाज नहीं होती है.

Longer Lifespan: ट्रेडिशनल पंखों में ब्रश होते हैं, जिनमें फ्रिक्शन होता रहता है. इस फ्रिक्शन के कारण ब्रश धीरे-धीरे घिसते जाते हैं और खराब हो जाते हैं. वहीं, BLDC पंखों में ब्रश नहीं होते हैं, जिससे घर्षण भी कम होता है. कम घर्षण होने से मोटर पर कम दबाव पड़ता है और वो कम घिसता है. इसीलिए BLDC पंखे ट्रेडिशनल पंखों की तुलना में ज्यादा समय तक चलते हैं.

Variable Speed Control: BLDC पंखों की खास बात ये है कि आप इनकी स्पीड को आसानी से कम या ज्यादा कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपको जितनी हवा चाहिए उतनी ही चला सकते हैं. इस तरह से आप सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से ही बिजली खर्च करते हैं और संभावित रूप से और भी ज्यादा बिजली बचा सकते हैं.

वॉरंटी और कीमत
कंपनी इस पंखे के साथ 5 साल की वारंटी दे रही है. यह वारंट कंपनी के ऑल इंडिया सर्विस नेटवर्क के माध्यम से मिलेगी. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4200 रुपये है.

Trending news