Advertisement
trendingPhotos874043
photoDetails1hindi

Alibaba ने लॉन्च की एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक, आगे झुकने से पकड़ती है रफ्तार, देखें PICS

ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Bike) की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी दिग्गज कंपनियां नए मॉडल मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अब चीन की टॉप ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba Group) भी इस रेस में कूद पड़ी है और एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है.

एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने खींचा ध्यान

1/6
एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने खींचा ध्यान

अलीबाबा ग्रुप की एक पहिए वाली इस अजीबोगरीब बाइक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पहले एक पहिए वाली बाइक सिर्फ सर्कस में नजर आती थी. लेकिन अलीबाबा की ये पेशकश सड़कों पर भी दौड़ सकेगी. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

आगे झुकने से रफ्तार पकड़ती है बाइक

2/6
आगे झुकने से रफ्तार पकड़ती है बाइक

अलीबाबा ने इस बाइक को खास तकनीक से बनाया है. कंपनी के अनुसार, बाइक को चलाने यानी आगे बढ़ाने के लिए सामने की ओर झुकना पड़ता है और पीछे की ओर झुकने से बाइक की रफ्तार कम हो जाती है. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

Ducati Monster से प्रेरित है बाइक का डिजाइन

3/6
Ducati Monster से प्रेरित है बाइक का डिजाइन

इस बाइक में स्टील का ट्रेलिस फ्रेम (Trellis Frame) और एक फॉक्स फ्यूल टैंक दिया गया है. ये फ्यूल टैंक Ducati Monster की डिजाइन से प्रेरित है. खास बात है कि बाइक में पिलियन रियर सीट दी गई है. हालांकि ये कितना कारगर है ये कहा नहीं जा सकता. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

सिंगल चार्ज में 100 KM चलेगी ये बाइक

4/6
सिंगल चार्ज में 100 KM चलेगी ये बाइक

इस इलेक्ट्रिक बाइक में पैनासोनिक बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. इस बाइक को 3 से 12 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

सिर्फ 40 Kg है बाइक का वजन

5/6
सिर्फ 40 Kg है बाइक का वजन

इस बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर 2,000 watt की पावर जेनरेट करती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 48KM प्रतिघंटा है. ये बाइक दूसरे बाइक के मुकाबले काफी हल्‍की है और इसका वजन मात्र 40 किलोग्राम है. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

जानें कितनी है इस बाइक की कीमत

6/6
जानें कितनी है इस बाइक की कीमत

अलीबाबा ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1500 डॉलर तय की है जो भारतीय मुद्रा में 1.34 लाख रुपये है. कंपनी को इस बाइक की बेहतरीन सेल की उम्मीद है. (फोटो साभार: यूट्यूब @Electrek)

ट्रेन्डिंग फोटोज़