नई दिल्ली. साल 2021 में दुनिया भर में कई सारे नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. स्मार्टफोन के मार्केट में तमाम कंपनियां हैं और इन्होंने पूरे साल में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. हालांकि आज के समय में स्मार्टफोन्स काफी महंगे हो गए हैं, कई सारे ऐसे फोन्स भी हैं जिनमें सभी तरह के फीचर्स हैं और इनकी कीमत भी कम है. आज हम कुछ ऐसे ही फोन्स की बात कर रहे हैं जो साल 2021 में लॉन्च हुए हैं, जिनकी कीमत कम है और जो मार्केट में आते ही आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं..
रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन 6.6-इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 50MP के मेन सेन्सर वाले डुअल रीयर कैमरा सेटअप, 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है.
6.5-इंच के डिस्प्ले वाला पोको का यह 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इसमें आपको 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलेगा जिसे आप एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. 5,000mAh की बैटरी वाले इस फोन को आप 14,499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.
17,999 रुपये की कीमत वाला यह 5G फोन 6.5-इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 64MP के मेन कैमरे वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 16MP के फ्रंट कैमरे, 5,000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6GB RAM के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
128GB के स्टोरेज वाला सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 32MP के फ्रंट कैमरा, तिरपले रीयर कैमरा सेटअप, 6.7-इंच के डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को आप 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
शाओमी का य हस्मार्टफोन 6.55-इंच के डिस्प्ले, 128GB के इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसका एक वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ भी आता है. उसकी कीमत 16,999 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़