Advertisement
trendingPhotos1022106
photoDetails1hindi

Bhai Dooj 2021: आज के दिन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार पांच दिनों का लंबा त्योहार होता है. इसके आखिरी दिन भाई दूज मनाई जाती है. आज भाई दूज पर, अगर आप भी अपने भाई या बहन को कोई अच्छा सा इलेक्ट्रॉनिक आइटम देना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव हैं.. 

बोट 1000 14W ब्लूटूथ स्पीकर

1/5
बोट 1000 14W ब्लूटूथ स्पीकर

6,990 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां आपको कई सारे बैंक ऑफर और ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको छह महीने का गाना प्लस का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 

एचपी पविलियन गेमिंग लैपटॉप

2/5
एचपी पविलियन गेमिंग लैपटॉप

1TB तक के स्टोरेज वाले इस गेमिंग लैपटॉप को आप 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 53,990 रुपये है. अगर आप इसे अपने पुराने लैपटॉप के बदले में खरीदते हैं तो आप 18,100 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. 

एप्पल iPad मिनी (2019)

3/5
एप्पल iPad मिनी (2019)

एप्पल के इस लोकप्रिय प्रोडक्ट को आप फ्लिपकार्ट से 34,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर, ईएमआई के ऑप्शन और कई सारे बैंक ऑफर भी मिलेंगे. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप 1,745 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. 

जेबीएल C150SI वायर्ड हेडसेट

4/5
जेबीएल C150SI वायर्ड हेडसेट

 जेबीएल के इन वायर्ड हेडफोन्स को आप 648 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इनकी असली कीमत 1,399 रुपये है. इसमें आपको फ्री डेलीवेरी और कई सारे बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। 

अमेजफिट बिप U स्मार्टवॉच

5/5
अमेजफिट बिप U स्मार्टवॉच

 1.43-इंच के डिस्प्ले और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स फेसेज वाली इस स्मार्टवॉच को आप 3,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं जबकि इसली असली कीमत 5,999 रुपये है. नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर और कई सारे पार्टनर ऑफर्स इसमें शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़