Advertisement
trendingPhotos993541
photoDetails1hindi

Jio, Airtel और ये कंपनियां 1 हजार रुपये से कम में दे रही हैं धमाकेदार Broadband प्लान्स, देखें कौन सा प्लान है Number 1

नई दिल्ली. आज के समय में इंटरनेट की जरूरत हर घर में होती है और डाटा पैक्स काफी महंगे होते हैं. ऐसे में, सभी लोगों की कोशिश रहती है कि कम से कम जब वे घर में हों तो उन्हें अपना मोबाइल डाटा न इस्तेमाल करना पड़े. यहां ब्रॉडबैंड या वाईफाई सर्विसेज की बात आती है. आज सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सर्विसेज भी दे रही हैं. आज हम बात कर रहे हैं इन कंपनियों के सबसे अच्छे ब्रॉडबैंड प्लान्स की, जिनकी कीमत 1 हजार रुपये से कम है और ये 300mbps की डाटा स्पीड भी ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं.. 

 

TataSky का 950 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

1/5
TataSky का 950 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

यह इस सूची का सबसे सस्ता प्लान है. 950 रुपये में टाटा स्काइ के ब्रॉडबैंड प्लान में आपको एक महीने के लिए 100Mpbs डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में कोई स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स तो नहीं है लेकिन आप इस प्लान को 6, 6 और 12 महीनों के लिए भी ले सकते हैं. 

Excitel का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

2/5
Excitel का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में एक महीने के लिए आपको 300Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. आप इस प्लान को साल भर के लिए भी ले सकते हैं. साथ ही, एक प्लान 752 रुपये प्रति माह का भी है जिसमें यूजर को जी5, एरॉस, वूट और शेमारू के सब्स्क्रिप्शन्स फ्री मिलेंगे. जहां-जहां Excitel सर्विस दे रहा है वहां ये प्लान्स उपलब्ध है.  

BSNL का 999 रुपये वाला प्रीमियम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान

3/5
BSNL का 999 रुपये वाला प्रीमियम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल का प्रीमियम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 3,300GB या 3.3TB तक 200Mbps की स्पीड देगा जिसके बाद स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी. इस प्लान के साथ यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. YuppTV के स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स आपको 129 रुपये प्रति माह पर मिलेंगे और सिनेमा प्लस के ऐड-ऑन प्लान में आपको YuppTV, जी5, सोनी लिव और वूट के सब्स्क्रिप्शन्स मिलेंगे.  

 

JioFiber का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

4/5
JioFiber का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 150Mbps की डाटा स्पीड मिलेगी और अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा. इसके साथ, इस प्लान में आपको अनगिनत वॉयस कॉल्स और अमेजन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार समेत 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. 

Airtel का 999 रुपये वाला एन्टर्टेन्मेंट ब्रॉडबैंड प्लान

5/5
Airtel का 999 रुपये वाला एन्टर्टेन्मेंट ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में आप अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉल्स और 200Mbps की डाटा स्पीड पाएंगे. स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको जी5 प्रीमियम और अमेजन प्राइम का एक साल का सब्स्क्रिप्शन और एयरटेल एक्स-स्ट्रीम बॉक्स का एक्सेस मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़