अपने Relaunch Event का Buzz क्रिएट करने के लिए PUBG India ने एक यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) भी लॉन्च किया है. इसमें All New PUBG MOBILE coming to India का पंच लाइन दिया गया है.
टेक साइट Insidersport के मुताबिक PUBG इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (Ministry of Electronic and Information Technology) से मुलाकात का समय मांगा है. दरअसल PUBG India, भारत के डेटा सिक्योरिटी पर अपना प्लान सरकार के साथ साझा करना चाहती है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल ही में केंद्र सरकार ने साफ किया था कि अभी तक PUBG को भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है. इस बीच अगर मंत्रालय और PUBG के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत शुरू होती भी है तो अगले साल जनवरी-फरवरी से पहले रीलॉन्च की संभावना कम है.
हाल ही में PUBG India ने https://www.pubgmobile.in/ नाम से अपना आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च किया है. ये साइट एक्सक्लूसिव भारतीय गेमर्स को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है.
अपने रीलॉन्च इवेंट का Buzz क्रिएट करने के लिए PUBG India ने एक यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) भी लॉन्च किया है. इसमें All New PUBG MOBILE coming to India का पंच लाइन दिया गया है.
इस बीच खबर है कि Indian Game FAU-G ने गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यूजर्स गूगल ऐप स्टोर में जाकर FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़