PUBG का इंतजार खत्म! अगले हफ्ते हो सकता है रीलॉन्च, जानें अपडेट
प्री-रजिस्ट्रेशन (Pre-registration of PUBG) किए जा रहे हैं. इस खबर के बाद ही पबजी के 2.50 लाख दिवानों ने TapTap ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
नई दिल्ली: आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका PUBG के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब PUBG रीलॉन्च (PUBG Relaunch date) कंफर्म हो गई है. जी हां, अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर के पहले हफ्ते यानी अगले हफ्ते PUBG रीलॉन्च हो जाएगा.
1/6
दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है लॉन्च

2/6
21 नवंबर को ही हो गया रजिस्ट्रेशन

3/6
फिलहाल लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ

4/6
नया इंडियन वर्जन होगा काफी

5/6
TapTap पर 2.50 लाख लोगों कराए प्री-रजिस्ट्रेशन

6/6
PUBG Mobile India में पुरानी आईडी होगी इस्तेमाल
