Advertisement
trendingPhotos948082
photoDetails1hindi

Top-5 धांसू 5G Smartphones उड़ा देंगे आपके होश, कम कीमत में दमदार फीचर्स; देखते ही खरीदने का करेगा मन

Top-5 5G Smartphones: अगर आप 4G फोन से बोर हो चुके हैं और 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. कई कंपनियों ने 5G फोन लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत कम है लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. सैमसंग, ओप्पो, वन प्लस, रियलमी और iQOO कंपनिया शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी

1/5
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी

सैमसंग ने हालही में Samsung Galaxy M42 5G को लॉन्च किया है. इस फोन के दो वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल कैमरा, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल और बाकी दो 5-5 मेगापिक्सल के हैं. फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है. (फोटो- Gizmochina)

आईक्यूओओ ज़ेड3 5जी

2/5
आईक्यूओओ ज़ेड3 5जी

iQOO Z3 5G को 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज  के साथ लॉन्च किया गया है. 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये रखी है. वहीं 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,990 रुपये रखी है. फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है. कैमरे की बात करें, तो प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल है. फोन में 4400mAH की बैटरी दी गई है. (फोटो- 91Mobiles)

ओप्पो ए74 5 जी

3/5
ओप्पो ए74 5 जी

Oppo A74 5G की कीमत 17,990 है. इस स्मार्टफोन में 6.5 inches (16.51 cm) और 2400 x 1080 पिक्स्ल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है.

रियलमी 8 5जी

4/5
रियलमी 8 5जी

रियलमी 8 5जी के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 18,960 रुपये है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1 टेराबाइट का माइक्रोएडसी कार्ड लगा सकते हैं. फोन के पीछे तीन कैमरे हैं. प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है. वहीं बाकी दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है.

वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी

5/5
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी

इसके बेस वैरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.  टॉप वैरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. फोन 6.43 इंच के FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस है. फोन को ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़