Advertisement
photoDetails1hindi

WhatsApp में आ रहे हैं 5 कमाल के Features, Chatting करने का मजा हो जाएगा दोगुना

अगर आप मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है. WhatsApp बहुत जल्द पांच नए फीचर्स लेकर आ रहा है. ये फीचर्स आपके मैसेजिंग करने के तरीके को बदल देंगे.

WhatsApp में आ रहा है Voice Messages Playback Speed फीचर्स

1/5
WhatsApp में आ रहा है Voice Messages Playback Speed फीचर्स

WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WaBetaInfo के अनुसार मैसेजिंग ऐप में Voice मैसेज पर टेस्टिंग हो रही है. जानकारी के मुताबिक अब आपके लिए तीन नए Voice Messages Playback Speed तैयार हो रहे हैं. अब आप Voice नोट्स को कंट्रोल भी कर पाएंगे.

अब डेस्कटॉप में हमेशा एक्टिवेट रहेगा WhatsApp

2/5
अब डेस्कटॉप में हमेशा एक्टिवेट रहेगा WhatsApp

साइट का दावा है कि आने वाले दिनों में यूजर्स को नया डिवाइस कंट्रोल पैनल मिलने वाला है. अब आपको डेस्कटॉप में WhatsApp यूज करते वक्त बार-बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार लॉगिन के बाद ही आप डेस्कटॉप में WhatsApp यूज कर पाएंगे.

Instagram Reels अब WhatsApp में

3/5
Instagram Reels अब WhatsApp में

WhatsApp अब आपको मैसैजिंग के साथ ही शॉर्ट वीडियो भी दिखाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp बहुत जल्द ऐप में Instagram Reels को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. जल्द ये फीचर यूजर्स को मिलेगा.

24 घंटे में गायब होंगे मैसेज

4/5
24 घंटे में गायब होंगे मैसेज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब WhatsApp में 24 घंटे में ही मैसेज गायब हो जाएगा. यानी आपको बार- बार किसी चैट में जाकर मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी.

 

डेस्कटॉप से होंगे ग्रुप कॉल्स

5/5
डेस्कटॉप से होंगे ग्रुप कॉल्स

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि WhatsApp बहुत जल्द आपको डेस्कटॉप में भी कॉलिंग की सुविधा देने वाला है. सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप डेस्कटॉप से ही ग्रुप कॉल्स कर सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़