गूगल ने फोटोज ऐप में नया AI फीचर डाला है जो फोटो और वीडियो को इधर-उधर से हटाकर एक ही जगह इकट्ठा कर देगा. इसी तरह, अगर आपके फोटोज में डॉक्यूमेंट्स या स्क्रीनशॉट्स हैं, तो AI उन्हें एक अलग सुरक्षित जगह रख देगा.
Trending Photos
इन दिनों हर तरफ गूगल और AI की चर्चा हो रही है, और अब वक्त आ गया है कि AI पावर वाली खूबियां हमारी फोटो लाइब्रेरी में भी नजर आएं. गूगल को लगता है कि उनके लाखों यूजर्स की फोटो लाइब्रेरी काफी गड़बड़ है, जरूरत है थोड़ी सफाई की. तो क्यों न AI को इसमें लगाया जाए, जो तेजी से और समझदारी से ये काम आसान कर दे. गूगल ने फोटोज ऐप में नया AI फीचर डाला है जो फोटो और वीडियो को इधर-उधर से हटाकर एक ही जगह इकट्ठा कर देगा.
डॉक्यूमेंट्स को अलग जगह सुरक्षित रखेगा AI
इसी तरह, अगर आपके फोटोज में डॉक्यूमेंट्स या स्क्रीनशॉट्स हैं, तो AI उन्हें एक अलग सुरक्षित जगह रख देगा. ये AI सफाई इसलिए है ताकि गूगल फोटोज में खोजने में आसानी हो और आपको सही फोटो ढूंढने में कम समय लगे. "फोटो स्टैक्स" सबसे बड़ा AI बदलाव है, जिससे अब आप एक ही फोल्डर में उन सारी तस्वीरों को देख सकते हैं जो आपने लगभग एक ही समय में ली थीं.
फोटो स्टैक्स
पहले एक ही तस्वीर बार-बार नजर आती थी, पर अब सारे "फोटो स्टैक्स" में इकट्ठा हो जाएंगी. आपको बस एक फोल्डर खोलना होगा और सारी तस्वीरें एकसाथ मिल जाएंगी. गूगल AI का इस्तेमाल करके फोल्डर के ऊपर सबसे अच्छी तस्वीर रखता है, ताकि आप जल्दी से समझ जाएं कि कौन सी तस्वीर सबसे अच्छी है.
अच्छी बात ये है कि जो तस्वीर AI सबसे अच्छी चुनती है, अगर आपको वो पसंद नहीं आती तो आप खुद अपनी पसंद की तस्वीर को ऊपर लगा सकते हैं. याद रखें, गूगल फोटो से तस्वीरें हटाने के लिए AI का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, बस ये आपको ऐप में जगह व्यवस्थित करने में मदद कर रहा है.
गूगल बनाएगा ID Album
न सिर्फ फोटो, गूगल अब एक नया 'ID' एल्बम बनाएगा जहां आप अपने आईडी कार्ड और दस्तावेज आसानी से ढूंढ पाएंगे. यही नहीं, अगर आपने किसी फ्लाइट की तस्वीर ली है, तो फोटोज अपने आप उसका डेट और टाइम पता करके आपके कैलेंडर में डाल देगा, ताकि आपको खुद नोट्स न बनाने पड़े. ये सब काम फोटोज में नए AI फीचर्स की वजह से हो रहा है, जो अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड और iOS दोनों पर आने वाले हैं.