Google Pixel 5 vs Pixel 4a: जानें दोनों फोन में कौन है ज्यादा पावरफुल डिवाइस
Advertisement

Google Pixel 5 vs Pixel 4a: जानें दोनों फोन में कौन है ज्यादा पावरफुल डिवाइस

इस बार बहुप्रतीक्षित Google Pixel 5 स्मार्टफोन की कीमत कम रख कर कंपनी ने कस्टमर को लुभाने की कोशिश की है. हालांकि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 800 सीरीज प्रोसेसर की जगह 700 सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: Google ने वर्चुअल नाइट इवेंट में अपने फ्लैगशिप फोन (flagship phone) Pixel 4a और Pixel 5 को लॉन्च कर दिया है. इस बार Google Pixel 5 स्मार्टफोन की कीमत कम रख कर कंपनी ने कस्टमर को लुभाने की कोशिश की है. हालांकि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 800 सीरीज प्रोसेसर की जगह 700 सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. बेहतरीन एंड्रॉयड ( android) का एक्सपीरियंस देने वाले इस फोन की कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है. आइए जानते हैं Google के इन दोनों फोन में क्या है अंतर...

  1. गूगल ने लॉन्च किया फ्लैगशिप पिक्सल डिवाइस
  2. क्वालकॉम के 700 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ फोन
  3. पिछले फोन के मुकाबले इस बार कम है कीमत
  4.  

Google Pixel 5 vs Pixel 4a: स्क्रीन और डिजाइन
Google Pixel 4a में 5.8 इंच के  Full HD OLED डिस्प्ले के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. दूसरी तरफ, Pixel 5 में 6 इंच का  Full HD OLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है. Pixel 4a में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जबकि Pixel 5 स्मूथ ब्राउजिंग और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. दोनों डिवाइस  में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसके अलावा, Pixel 4a में प्लास्टिक बैक पैनल है, जो मैट फिनिश के साथ आता है, जबकि Pixel 5 में 100 फीसदी रिसाइकल्ड एल्यूमीनियम बैक पैनल है. Google Pixel 4a केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जबकि Pixel 5 मिंट, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है. साथ ही, Pixel 5 वाटर रेजिस्टेंट (water-resistant) भी है.

प्रोसेसर
Google Pixel 4a क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और  एड्रेनो 618 के साथ आया है. वहीं  Google Pixel 5 मिड-रेंज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एड्रेनो 620 के साथ आता है.

कैमरा
बात कैमरा की करें, तो Google Pixel 4a में रियर पैनल पर 12.2MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जबकि Google Pixel 5 रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें  12.2MP प्राइमरी कैमरा और 16MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और चार्जिंग
Google Pixel 4a में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3140 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Google Pixel 5 में  4000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.

ये भी पढ़ें: सैमसंग लॉन्च करेगा नया 'कीज कैफे' मॉड्यूल, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

प्राइस
Google Pixel 4a के  6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत  349 डॉलर (करीब 25,673 रुपये)  है.  Google Pixel 5 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 699 डॉलर ( करीब51,433 रुपये) है.  अभी ये फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई हैं.

 

Trending news