Wifi राउटर को रख दें यहां फिर देखें कमाल, फर्राटेदार स्पीड में डाउनलोड होने लगेंगी हैवी फाइल्स
Advertisement
trendingNow11335782

Wifi राउटर को रख दें यहां फिर देखें कमाल, फर्राटेदार स्पीड में डाउनलोड होने लगेंगी हैवी फाइल्स

High Speed Internt: अगर आप हाई-स्पीड में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी कुछ पोजीशन बताएंगे जहां पर राउटर को प्लेस करते हैं धुआंधार स्पीड में इंटरनेट चलने लगता है. 

Photo Credit: Pixabay.com

High Speed Internet: अगर आप हाई स्पीड में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो ऐसा जरूरी नहीं है कि अच्छी सर्विस लेने के बावजूद भी ऐसा होगा या कई बार ऐसा होता है जब आप हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन तो लगवा लेते हैं लेकिन उसकी स्पीड आपकी जरूरतों के हिसाब से कम पड़ जाती है, और ऐसा होने के बाद आपको काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अपना काम करने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ता है. क्योंकि इंटरनेट ठीक तरह से काम नहीं करता है ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक कारण राउटर कि गलत पोजिशनिंग भी हो सकती है. अगर आपको इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको राउटर की सही पोजिशनिंग बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप अपने वाईफाई कनेक्शन की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं.

ऊंचाई पर रखे राउटर: अगर आपने राउटर को जरूरत से ज्यादा नींद से प्लेस किया है तो ऐसा करने से वाई फाई के सिग्नल प्रभावित होते हैं ऐसा होने के बाद घर के हर कमरे मैं आपको सही इंटरनेट स्पीड नहीं मिलती है अगर आप चाहते हैं कि घर के हर कमरे में इंटरनेट स्पीड एक जैसी हो तो इसके लिए आपको राउटर की पोजिशनिंग बदलनी पड़ेगी आपको इसे ऐसी जगह पर रखना होगा जो थोड़ी ऊंचाई पर हो साथ ही यहां से हर कमरा पहुंच में हो.

खुली जगह पर रखें राउटर: कभी भी वाई-फाई के राउटर को ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जो चारों ओर से बंद हो, अगर आप घर के हर कोने में अच्छी इंटरनेट कवरेज चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि राउटर को आप हॉल या बरामदे में लगाएं. इससे हर कमरा पहुंच में रहता है और सभी जगह पर एक ही तरह की इंटरनेट स्पीड मिलती है. अगर आप ऐसा करके देखेंगे तो जरूर आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और आप अच्छी तरह से इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news