Vodafone Idea का धमाकेदार ऑफर, iPhone 13 खरीदने वालों के लिए लेकर आया है ये Cashback ऑफर्स
Advertisement
trendingNow1989386

Vodafone Idea का धमाकेदार ऑफर, iPhone 13 खरीदने वालों के लिए लेकर आया है ये Cashback ऑफर्स

अगर आप iPhone 13 प्री-ऑर्डर करने का सोच रहे हैं तो Vi के एप, वेबसाइट या रीटेल स्टोर से जाकर करें ताकी आप कमाल के कैशबैक ऑफर्स का मजा उठा सकें.. 

iPhone 13 | Photo Credit: Forbes

नई दिल्ली. एप्पल ने इस हफ्ते लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone 13 के चार वेरीएन्ट्स समेत कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. अब iPhone 13 के लिए प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत हो चुकी है और एप्पल के मुताबिक 24 सितंबर से इन फोन्स की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी. भारत में भी प्री-ऑर्डर्स लेने शुरू किए जा चुके हैं. वैसे तो आप इस नये iPhone को एप्पल स्टोर या कई विभिन्न ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर्स से ले सकते हैं लेकिन अगर आप इसे वोडाफोन आइडिया (Vi) की एप से खरीदते हैं तो आप कमाल के कैशबैक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..

  1. Vi पर iPhone 13 को करें प्री-ऑर्डर 
  2. मिलेंगे कैशबैक ऑफर्स 
  3. सबसे पहले मिलेगा iPhone 
  4.  

Vi के एप पर ऑर्डर करें iPhone 13 

iPhone 13 के लॉन्च और प्री-ऑर्डर्स के शुरू होने पर Vi ने अपने एप पर कुछ ऑफर्स जारी किए हैं. अगर आप iPhone 13 के किसी भी वेरीएन्ट को प्री-ऑर्डर करना चाह रहे हैं तो Vi के एप पर करें. ऐसा करने पर आपको कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे जिसमें कुछ कैशबैक ऑफर्स भी शामिल हैं. 

सबसे पहले मिलेगा iPhone 13 

Vi ने यह बयान दिया है कि जो भी Vi के एप या आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 13 को प्री-ऑर्डर करेगा उसे iPhone 13 की मार्केट में उपलब्धता के पहले दिन ही स्मार्टफोन दे दिया जाएगा, यानी Vi पर फोन को प्री-ऑर्डर करने से आप बाकी लोगों से पहले इस फोन को पा सकते हैं. कंपनी ने यह पुष्टि दी है कि जो लोग भी Vi से iPhone 13 के किसी भी मॉडल को प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें 25 सितंबर से अपने फोन्स मिलने लगेंगे क्योंकि इस दिन से शिपिंग शुरू हो जाएगी. 

कैशबैक ऑफर्स 

कैशबैक ऑफर्स की बात करें तो अगर iPhone 13 खरीदने के साथ-साथ ग्राहक 1099 रुपये वाला Redx पैक, 1699 रुपये वाला Redx फैमिली पैक और 2299 रुपये वाला Redx फैमिली प्लान जैसे Vi के REDX पोस्टपेड प्लान्स लेता है तो उसे पहले महीने के शुल्क पर “100 प्रतिशत कैशबैक” मिलेगा. लेकिन यह कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा, छह महीनों के बिल पर डिस्काउंट की तरह दिया जाएगा. 

सिर्फ पोस्टपेड ही नहीं, आपको Vi के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर भी डबल डाटा बेनेफिट्स भी मिलेंगे और साथ ही, इस ऑफर में वीकेंड डाटा रोलोवर का भी फायदा मिलेगा. 

कहां से खरीदें 

Vi के एप और आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ आप चाहें तो देश में स्थित 270 से ज्यादा Vi रीटेलर स्टोर्स से भी iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro या iPhone 13 Pro Max को इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि Vi का यह ऑफर कल शाम यानी 18 सितंबर से लाइव हो चुका है इसलिए बिना देर किए Vi से अपना मनपसंद iPhone 13 मॉडल प्री-ऑर्डर करें. गौरतलब है कि iPhone 13 के प्री-ऑर्डर्स 17 सितंबर से शुरू हो गए हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है कि लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर भारत के लिए एप्पल ने अपने फोन के प्री-ऑर्डर्स शुरू कर दिए हैं.

Trending news