Realme के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, मिनटों में हुआ Out Of Stock; जानिए क्या है ऐसी खासियत
Advertisement
trendingNow11456726

Realme के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, मिनटों में हुआ Out Of Stock; जानिए क्या है ऐसी खासियत

Realme की एक सीरीज धमाल मचा रही है. Realme 10 Pro series के लॉन्च होते ही फैन्स इसको खरीदने के लिए टूट पड़े हैं. Realme के मुताबिक पहली सेल सुपरहिट साबित हुई, कंपनी ने प्रो सीरीज की 2 लाख यूनिट्स बेच डालीं. आइए जानते हैं क्या है फोन में ऐसा खास...

 

Realme के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, मिनटों में हुआ Out Of Stock; जानिए क्या है ऐसी खासियत

Realme की Realme 10 Pro series का फैन्स को बेसबरी से इंतजार था, जो कंपनी ने पिछले हफ्ते ही पेश कर दिया है. सीरीज में दो मॉडल्स Realme 10 Pro  और Realme 10 Pro + वैरिएंट शामिल हैं. चीन में फोन की पहली सेल कल यानी 24 नवंबर को थी. Realme के मुताबिक पहली सेल सुपरहिट साबित हुई, कंपनी ने प्रो सीरीज की 2 लाख यूनिट्स बेच डालीं. लेकिन कंपनी ने नहीं बताया कि दोनों वैरिएंट्स की कितनी-कितनी यूनिट्स बिकीं. आइए जानते हैं Realme 10 Pro series को क्यों इतना पसंद किया जा रहा है...

Realme 10 Pro Series RAM & Storage Configuration

Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ दो कॉन्फिगरेशन (8GB + 256GB और 12GB + 256GB) में उपलब्ध हैं. Realme 10 Pro+ में 8GB + 128GB ऑप्शन भी आता है. Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ की सफलता के बाद इन दो मॉडल्स को मार्केट में उतारा गया है. Realme 10 Pro+  में कर्व्ड डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 1080 SOC के साथ अपग्रेड पैक करता है. 

Realme 10 Pro series Specifications

भारत सहित कई देशों में Realme 10 Pro series को लॉन्च किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों वैरिएंट्स के फीचर्स चीनी वैरिएंट की तरह ही होंगे. फोन में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. Realme 10 Pro में फ्लैट स्क्रीन होगी तो वहीं Realme 10 Pro+ में ओएलईडी पैनल और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कर्व्ड एज हैं. 

Realme 10 Pro series Camera

कैमरे का बात करें तो दोनों मॉडल्स में समान कैमरा सेटअप होगा. 108MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. Pro+ वैरिएंट में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा. 

Realme 10 Pro series Battery

Realme 10 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी तो वहीं 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट मिलेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindiअब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news