बवाल मचाने आ रहा है Realme का सबसे Awesome स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन के साथ होगी दमदार बैटरी, जानिए पूरे फीचर्स
Advertisement
trendingNow1976846

बवाल मचाने आ रहा है Realme का सबसे Awesome स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन के साथ होगी दमदार बैटरी, जानिए पूरे फीचर्स

Realme 8i जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं. फोन का डिस्प्ले काफी बड़ा होने वाला है और इसके साथ 5000mAH की दमदार बैटरी भी मिलेगी. आइए जानते हैं फोन को लेकर अब क्या नया खुलासा हुआ है...

बवाल मचाने आ रहा है Realme का सबसे Awesome स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन के साथ होगी दमदार बैटरी, जानिए पूरे फीचर्स

नई दिल्ली. Realme 8i को पहले ही 8s के साथ भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की जा चुकी है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी सभी के सामने हैं. Realme ने अब एक और महत्वपूर्ण डिटेल की पुष्टि की है. Realme और MediaTek की जोड़ी ने आज पुष्टि की कि फोन Helio G96 के साथ आएगा. Helio G96 मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज चिपसेट में से एक है और इसकी घोषणा जुलाई में Helio G88 के साथ की गई थी. G96 120Hz रिफ्रेश रेट और 108MP कैमरों का सपोर्ट करता है.

  1. Realme 8i जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. 
  2. फोन का डिस्प्ले काफी बड़ा होने वाला है और इसके साथ 5000mAH की दमदार बैटरी भी मिलेगी. 
  3. Realme 8i में 6.59-इंच FHD+ डिस्प्ले होगा.

रीयलमी और मीडियाटेक इंडिया के बीच नए ट्वीट एक्सचेंज स्पष्ट रूप से पुष्टि करता है कि स्मार्टफोन निर्माता अपने अगले रियलमी 8 सीरीज मॉडल में नई चिप का उपयोग करेगा. गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने 8 के साथ एक्सक्लेमेट्री (!) लगाया है. अगर इसको उल्टा किया जाए तो i बनता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Realme 8i नए चिप के साथ आ सकता है.

 

 

Realme 8i के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8i में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच FHD+ डिस्प्ले और ऊपर बाएं कोने में एक पंच-होल होगा. डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी होगा.

Realme 8i की बैटरी

प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और इसमें 128GB UFS 2.2 फ्लैश स्टोरेज ऑनबोर्ड होगा. डिवाइस में हुड के नीचे 5000mAh की बैटरी होगी जो USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज होगी. लॉन्च की तारीख पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन डिवाइस के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Trending news