Jio, Airtel और VI का खेल बिगाड़ रहे व्हाट्सएप, टेलीग्राम! टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI से की यह मांग
Advertisement
trendingNow12380989

Jio, Airtel और VI का खेल बिगाड़ रहे व्हाट्सएप, टेलीग्राम! टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI से की यह मांग

TRAI: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से WhatsApp, Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स पर नियम बनाने की मांग की है. टेलीकॉम कंपनियों ने टेलीकॉम रेगुलैरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स के लिए नए नियम बनाने की मांग की है. 

Jio, Airtel और VI का खेल बिगाड़ रहे व्हाट्सएप, टेलीग्राम! टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI से की यह मांग

Telecom Companies: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से WhatsApp, Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स पर नियम बनाने की मांग की है. टेलीकॉम कंपनियों ने टेलीकॉम रेगुलैरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स के लिए नए नियम बनाने की मांग की है. इन कंपनियों का कहना है कि ये ऐप्स टेलीकॉम कंपनियों जैसी ही सेवाएं देते हैं, लेकिन इन पर कोई नियम नहीं हैं. 

टेलीकॉम कंपनियों ने की लाइसेंस की मांग
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से इन ओटीटी (ओवर-द-टॉप) कम्यूनिकेशन ऐप्स के लिए लाइसेंस या परमिशन बनाने के लिए कहा है, जिसमें कहा गया है कि वे मोबाइल फोन ऑपरेटरों के जैसी ही सर्विस ही प्रोवाइड कर रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियों का मानना है कि इन ऐप्स ने लोगों को टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं से दूर कर दिया है. वे चाहते हैं कि सरकार इन ऐप्स को लाइसेंस दे या फिर इन पर कुछ नियम बनाए. 

यह भी पढ़ें - क्या Neeraj Chopra ने Paris Olympics 2024 फाइनल में पहनी 52 लाख की घड़ी? इंटरनेट पर लगने लगी 'बोली'

 

हालांकि, इन मैसेजिंग ऐप्स का कहना है कि उन पर पहले से ही IT कानून लागू होते हैं और उन्हें अलग से लाइसेंस की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया है जिसमें पूरे देश के लिए एक ही तरह का टेलीकॉम लाइसेंस बनाने की बात कही गई है. उनका कहना है कि इससे काम करने में आसानी होगी और लागत भी कम आएगी. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नए सिस्टम से टेलीकॉम सेक्टर की मौजूदा स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - जमीन के नीचे कॉलोनी की तरह बसा है ये मार्केट, हर वक्त रहती है लाखों की भीड़ फिर क्यों नहीं होती घुटन

 

Trending news