Samsung ने दिया फेस्टिव सीजन से पहले तोहफा, घटा दी अपने तीन धांसू फोन की कीमतें
Advertisement

Samsung ने दिया फेस्टिव सीजन से पहले तोहफा, घटा दी अपने तीन धांसू फोन की कीमतें

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung India) ने फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को तोहफा दे दिया है. कंपनी ने अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में एक हजार रुपये की कटौती कर दी है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung India) ने फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को तोहफा दे दिया है. कंपनी ने अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में एक हजार रुपये की कटौती कर दी है. ये सभी एम सीरीज के फोन हैं, जिनकी बहुत ज्यादा बिक्री होती है. ये फोन है सैमसंग गैलेक्सी एम31एस ( Samsung Galaxy M31s), सैमसंग गैलेक्सी एम 11 ( Galaxy M11) और सैमसंग गैलेक्सी एम01 ( Galaxy M01) जिनकी कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले कपंनी ने सैमसंग गैलेक्सी A71 से लेकर गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए21s समेत 6 फोन्स की कीमत कम की थी.

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया
  2.  सभी एम सीरीज के फोन जिनकी बहुत ज्यादा बिक्री होती है
  3. गैलेक्सी M31s की कीमत 1000 रुपये कम 

नई कीमतें ऑफिशियल साइट पर अपडेटेड
कंपनी ने कीमतों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. अब सैमसंग गैलेक्सी M31s की कीमत 1000 रुपये कम की गई है. इसके बाद अब स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB/128GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये हो गई है. 

वहीं सैमसंग गैलेक्सी M11 के 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 500 रुपये घट जाने के बाद 10,499 रुपये और 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 1000 रुपये घट जाने के बाद 11,999 रुपये हो गई है.  400 रुपये की कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी M01 के 3GB/32GB वेरियंट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि गैलेक्सी  M11 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक वेरिएंट 3 GB+32GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ है वहीं दूसरा वेरिएंट 4 GB+64GB स्टोरेज में है. 

कलर
एम-11 स्मार्टफोन मैटेलिक ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट कलर में लॉन्च किया गया है. वहीं  M01 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया गया है. गैलेक्सी एम11 जहां बेस्ट इन-क्लास इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और 5000एमएच बैटरी दी गई है. वहीं गैलेक्सी एम01 में 4000 एमएच बैटरी के साथ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले और डुअल कैमरा है.

फीचर्स
गैलेक्सी एम11 में 5.7 इंच HD+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ है. इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है. गैलेक्सी एम11 में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है जिसमें 13MP मेन सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो 115 डिग्री तक घूम कर फोटो लेने में मदद करता है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है. वहीं गैलेक्सी एम01 में 5.7-इंच HD+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले सपोर्ट करता है. इसमें फोटो लेने के लिए 13/2 MP डुअल रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा है. गैलेक्सी एम01 में फेस अनलॉक फीचर भी है.

Galaxy M31s के ये हैं फीचर्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. फोन में Octa-Core Exynos 9611 प्रोसेसर है, जो 8 जीबी तक के रैम के साथ आता है. फोन में वही चिप सेट है जो गैलेक्सी एम31 में है. 

यह है कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जिसमें Sony IMX682 सेंसर है. फोन में 12 मेगापिक्सल का एक सेंसर है. इसके अतिरिक्त 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर है. स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन है.

फोन में 128 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

यह भी पढ़ेंः Insect जैसा रोबोट तैयार, कई सारे जाटिल कार्यों को करने में होंगे सक्षम

ये भी देखें---

Trending news