टूट रही है Samsung Galaxy Fold की स्क्रीन, खरीदने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय
Advertisement
trendingNow1517699

टूट रही है Samsung Galaxy Fold की स्क्रीन, खरीदने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय

इस स्मार्टफोन को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत करीब 2000 डॉलर (1.4 लाख रुपये) है.

यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है. (फाइल फोटो साभार ट्विटर)

नई दिल्ली: सैमसंग का मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Fold) लॉन्च होने से पहले ही किसी और वजह से सुर्खियों में है. 26 अप्रैल को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कई रिव्यू करने वालों की शिकायत है कि फोल्ड करने के दौरान स्क्रीन टूट रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 2000 डॉलर है. ट्विटर पर कई रिव्यूअर ने इसकी शिकायत की जिसके बाद कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया.

कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि लॉन्चिंग तारीख को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है. मीडिया रिव्यू के लिए लिमिटेड नंबर में रिव्यूअर को फोन बांटे गए थे. उनमें से कई लोगों की शिकायत है कि इसकी स्क्रीन टूट रही है.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

जिन लोगों की स्क्रीन टूटी है, उनका कहना है कि उन्होंने स्क्रीन के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव लेयर को हटाया था. कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह लेयर स्क्रीन का हिस्सा है. अगर किसी तरह की शिकायत आ रही है तो तुरंत इसकी जांच की जाएगी. साथ में यह भी कहा गया कि कंपनी अपने यूजर्स को इसके बारे में बताएगी कि वे स्क्रीन के प्रोटेक्विट लेयर को नहीं हटाएं.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

फीचर्स की बात करें तो, लीक्स के मुताबिक इसमें दो बैटरी लगी होगी. दोनों बैटरी 200mAh की होगी. वैसे इसकी स्क्रीन 4.6 इंच की है. अनफोल्ड करने के बाद यह टैबलेट की तरह हो जाता है, जिसकी स्क्रीन 7.3 इंच की है. यह स्मार्टफोन Android 9.0 पर काम करता है. यह चार कलर ऑप्शन में आ सकता है. ये कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और ब्लू होंगे.

इसका रैम 12 जीबी और मेमोरी 512जीबी है. इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल मेमोरी बढ़ाने के लिए नहीं किया जा सकता है. यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है.

ट्रिपल रियर कैमरे- 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल, का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी कैमरे की बात करें जब यह अनफोल्ड रहेगा तब 10 MP और 8MP का सेल्फी कैमरा काम करेगा. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा अलग से दिया गया जो कवर डिस्प्ले के ऊपर लगा हआ है. बैटरी की बात करें तो डुअर बैटरी का इस्तेमाल किया है.

Trending news